नई दिल्ली : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सियासत शुरू हो गई है. कैलाश विजयवर्गीय लड़कियों के पहनावे को लेकर विवादित बयान दिया था. लड़कियों को कैलाश विजयवर्गीय ने उनके पहनावे को लेकर शूर्पणखा बता दिया था. जिसके बाद कांग्रेस विजयवर्गीय पर हमलावर हो गई. कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी देश में अपना संविधान लागू करना चाहती है. कांग्रेस ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है जिसको जो मर्जी है वे कपड़ा पहने. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी कौन होती है पहनावा तय करने वाली कि कौन क्या पहनेगा. कांग्रेस ने कहा कि ये उनकी सोच दर्शा रही है उसके बाद बीजेपी भी बचाव में उतर गई.
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान को बेतुका बता दिया. उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों के बारे में कैलाश विजयवर्गीय ने बहुत ही शर्मानक बयान दिया है. कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा कि जब मध्यप्रदेश की महिलाएं शराब की दुकानों का विरोध कर रही थी तब शिवराज सरकार ने उनपर लाठी चलवाई थी.
कांग्रेस नेता उदित राज ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान को बहुत ही शर्मनाक बताया और तालिबानी सोच करार दिया. उन्होंने कहा कि देश में संविधान लागू है देश संविधान से चलेगा न कि बीजेपी के संविधान से. संविधान ने सबको आजादी दी है. कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रहे है कि लड़कियां इतनी भद्दे कपड़े पहन रही है कि वे शूर्पणखा लगती है.
बीजेपी महासचिव कैलाश विजवर्गीय ने कहा था कि जहां से निकलता हूं कई बच्चे झूमते रहते है और वे नशा करते है. उनको देखकर इतना गुस्सा आता है कि उतरकर पीटने लगूं. उन्होंने भगवान की कसम खाते हुए कहा कि हम झूठ नहीं बोलते है लड़कियां इतनी गंदे कपड़े पहनती है कि वे शूर्पणखा लगती है.
Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 5,335 नए मामले, जानिए दिल्ली- एनसीआर का हाल
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…