नई दिल्ली: इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी ने आम चुनाव के लिए प्रचार समिति का गठन किया है. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस समिति को मंजूरी प्रदान की है. पार्टी अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरु करने का निर्देश दिया है. अजय माकन को इसका संयोजक बनाया गया है.
कांग्रेस की प्रचार समिति में कांग्रेस महासचिव संगठन, प्रशासनिक विभाग के प्रभारी, महासचिव संचार विभाग, मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख के साथ ही सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख को सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा समिति के लिए विशेष रूप से आमंत्रित सदस्यों के नाम की घोषणा उनकी सहमति के बाद की जायेगी.
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने 2024 के आम चुनाव के लिए सेंट्रल वॉर रूम का भी गठन किया है. जिसमें शशिकांत सेंथिल को संगठनात्मक वॉर रूम का चेयरमैन बनाया गया है. जबकि गोकुल बुतिल, नवीन शर्मा, वरुण संतोष और अरिवंद कुमार को वाइस चेयरमैन बनाया गया है. वहीं, वैभव वालिया को कम्युनिकेशन वॉर रूम का चेयरमैन बनाया गया है.
Alka Lamba: महिला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त की गई अलका लांबा, बोलीं- इस जिम्मेदारी का…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…