2024 चुनावों के लिए कांग्रेस ने गठित की प्रचार समिति, अजय माकन बने संयोजक

नई दिल्ली: इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी ने आम चुनाव के लिए प्रचार समिति का गठन किया है. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस समिति को मंजूरी प्रदान […]

Advertisement
2024 चुनावों के लिए कांग्रेस ने गठित की प्रचार समिति, अजय माकन बने संयोजक

Vaibhav Mishra

  • January 6, 2024 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी ने आम चुनाव के लिए प्रचार समिति का गठन किया है. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस समिति को मंजूरी प्रदान की है. पार्टी अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरु करने का निर्देश दिया है. अजय माकन को इसका संयोजक बनाया गया है.

कई पदाधिकारी बने सदस्य

कांग्रेस की प्रचार समिति में कांग्रेस महासचिव संगठन, प्रशासनिक विभाग के प्रभारी, महासचिव संचार विभाग, मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख के साथ ही सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख को सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा समिति के लिए विशेष रूप से आमंत्रित सदस्यों के नाम की घोषणा उनकी सहमति के बाद की जायेगी.

सेंट्रल वॉर रूम का भी गठन

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने 2024 के आम चुनाव के लिए सेंट्रल वॉर रूम का भी गठन किया है. जिसमें शशिकांत सेंथिल को संगठनात्मक वॉर रूम का चेयरमैन बनाया गया है. जबकि गोकुल बुतिल, नवीन शर्मा, वरुण संतोष और अरिवंद कुमार को वाइस चेयरमैन बनाया गया है. वहीं, वैभव वालिया को कम्युनिकेशन वॉर रूम का चेयरमैन बनाया गया है.

यह भी पढ़ें-

Alka Lamba: महिला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त की गई अलका लांबा, बोलीं- इस जिम्मेदारी का…

Advertisement