नई दिल्ली: इंडिया न्यूज़ के मंच पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ कई सारे मुद्दों पर खुलकर बात की गई.
नई दिल्ली: इंडिया न्यूज़ के मंच पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ कई सारे मुद्दों पर खुलकर बात की गई. ऐसे में उनके विचारधारा को भी यहां जाना गया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस और पेपर लीक मामले पर खुलकर बात की.
इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने देश को कई बार बांटा, अब जाति के नाम पर बाटेंगे. उन्होंने आगे कहा कि देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाया गया है. पेपर लीक का कानून बदला है और इसका प्रभाव जल्द ही दिखेगा
इसके अलावा हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी इंडिया न्यूज़ के मंच पर कई सारे मुद्दों पर खुलकर बात की. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमने हरियाणा में किसानों को सशक्त बनाया. उन्होने आगे ने कहा कि हरियाणा में सेवा का 40 साल का प्लान तैयार है. आपदा को हम हर तरह से देखते हैं.