बेंगलुरु: 20 मई यानी कल कर्नाटक की राजधानी में शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है जिसमें सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे. इस समारोह को विपक्षी एकता के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें, अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल […]
बेंगलुरु: 20 मई यानी कल कर्नाटक की राजधानी में शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है जिसमें सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे. इस समारोह को विपक्षी एकता के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें, अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल एक साथ मोदी सरकार के खिलाफ महागठबंधन कर लड़ाई लड़ने की नीति बना रहे हैं. इसी बीच हुए कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत से विपक्षी दलों का मनोबल भी बढ़ा है. हालांकि इस एकता में भी कहीं ना कहीं अनबन देखने को मिल रही है.
दरअसल खबर आई है कि बेंगलुरू में कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस ने कई बड़ी विपक्षी दलों को न्योता नहीं भेजा है. जानकारी के अनुसार इन दलों में AAP, BSP और BRS समेत कई पार्टियों का नाम शामिल है. दूसरी ओर नेशनल कांफ्रेंस (जम्मू कश्मीर), पीडीपी (जम्मू कश्मीर), समाजवादी पार्टी (उत्तर प्रदेश) और आरएलडी (उत्तर प्रदेश) समेत अन्य 19 दलों को समारोह में शामिल होने के लिए बुलावा भेजा गया है.
टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ममता बनर्जी के प्रतिनिधि के रूप में काकोली घोष दस्तीदार बेंगलुरु जाएंगी. तृणमूल सांसद काकोली घोष दस्तीदार कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी. बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने कर्नाटक में बीजेपी की हार पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी जहां मजबूत हैं, उन 200 सीटों पर वो चुनाव लड़े, हम उनका समर्थन करेंगे, लेकिन उसे अन्य राजनीतिक दलों का भी समर्थन करना होगा.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी में कर्नाटक सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई विपक्षी नेताओं को निमंत्रण दिया है, इनमें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, सीपीआई के महासचिव डी राजा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, सीपीआई (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे का नाम शामिल है.
सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….
कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर