कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी बड़े विवाद में फंस सकते थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें बचा लिया. दरअसल हाल ही में हुए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी सरकार सरकारी पैसा चुराकर आरएसएस को देती है. पार्टी ने इस वीडियो को सोशल साइट्स पर भी शेयर किया था लेकिन फिर बाद में इस वीडियो के लिंक हटा दिए गए.
नई दिल्लीः हाल ही में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कह दिया कि कांग्रेस को वो वीडियो ही डिलीट करना पड़ गया. कांग्रेस अध्यक्ष ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार सरकारी खजाने को चुराकर आएसएस को सौंप रही है. लेकिन राहुल के इस बयान से एक नई आफत गले न पड़ जाए ये सोचते हुए कांग्रेस ने इस वीडियो लिंक को सोशल से हटा लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी ने रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकारें सरकारी खजाने से पैसा चुराकर इसे आऱएसएस की सैकड़ों संस्थाओं को दे रही है. राहुल के इस भाषण को कांग्रेस के ट्वीटर और यूट्यूब अकाउंट पर भी शेयर किया था, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते इसे हटा लिया गया.
राहुल का यह बयान पार्टी के लिए नया बवाल खड़ा कर सकता था और इस बयान से राहुल एक बार फिर मानहानि के केस में फंस सकते थे. राहुल गांधी ने भाषण के दौरान यह भी कहा था कि बीजेपी जब भी सत्ता में आती है, तो तमाम राज्यों में आरएसएस से जुड़ी संस्थाए पनप जाती हैं. उन्होंने कहा था कि बीजेपी शासित मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य की सरकारें सरकारी खजाने का पैसा शिशु मंदिर सहित आरएसएस की तमाम संस्थाओं को दान कर रही हैं.
राहुल गांधी बोले- राफेल डील से आ रही घोटाले की बू, कीमत पूछने पर तड़प जाते हैं PM नरेंद्र मोदी