नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी राजनीतिक कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच अब अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी के अंदर खींचतान शुरू हो गई है। बागी नेताओं के गुट के बाद अब कांग्रेस के बड़े नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने भी वोटर लिस्ट जारी करने की मांग कर दी है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने चिट्ठी लिखकर मांग की है कि अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट जारी की जाए। थरुर के साथ ही असम से सांसद प्रदीप बोरदोलोई ने भी वोटर लिस्ट जारी करने की मांग की है। पार्टी के अंदर लगातार उठ रही इस मांग से अब कांग्रेस आलाकमान की चिंताए बढ़ सकती है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता और सांसद मनीष तिवारी ने भी अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने ट्वीट कर मांग की थी कि पूरे इलेक्टोरल रोल को कांग्रेस की वेबसाइट पर पब्लिश किया जाए। इसके जवाब में पार्टी के तरफ से बताया गया कि ऐसा पहले कभी नहीं किया गया है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने को लेकर कहा है कि मैं अभी ये नहीं कहूंगा कि मैं ये चुनाव लड़ रहा हूं या नहीं। बस इतना कहूंगा कि लोकतंत्रिक पार्टी में चुनाव होना अच्छी बात होती है। थरूर ने कहा कि गांधी परिवार ने पहले ही साफ तौर पर कह दिया है कि उनके परिवार से कोई भी चुनाव नहीं लड़ने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि ये पार्टी के लिए अच्छा भी होगा कि गांधी परिवार के बाहर का कोई सदस्य कांग्रेस का अध्यक्ष हो।
गौरतलब है कि गांधी परिवार के चुनाव न लड़ने की दशा में कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा सांसद शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, इस कतार में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी है। वो भी अपनी फील्डिंग सजा रहे हैं। इसी बीच शशि थरूर ने ये भी कहा है कि इस बार का चुनाव साफ और निष्पक्ष होने वाला है। वहीं, जयराम रमेश ने कहा है कि चुनाव की तारीख तय हो चुकी है और पार्टी में कोई भी सदस्य चुनाव लड़ सकता है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…