Advertisement

2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया टास्क फोर्स का गठन, बनाई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी

दिल्ली। कांग्रेस पार्टी आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव के लिए नई रणनीति बनाने में जुट गई है. कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में आठ सदस्यीय पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए टास्क फोर्स टीम का गठन किया है. कांग्रेस की PAC में राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खरगे, […]

Advertisement
2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया टास्क फोर्स का गठन, बनाई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी
  • May 24, 2022 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

दिल्ली। कांग्रेस पार्टी आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव के लिए नई रणनीति बनाने में जुट गई है. कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में आठ सदस्यीय पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए टास्क फोर्स टीम का गठन किया है. कांग्रेस की PAC में राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह, अम्बिका सोनी, आनन्द शर्मा, जितेंद्र सिंह शामिल होंगे.

कांग्रेस टास्क फोर्स में शामिल नेता

कांग्रेस पार्टी में 2024 चुनाव के लिए बनाए गए टास्क फोर्स में प्रियंका गांधी, पी चिदम्बरम,रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, सुनील कनगोलु का नाम शामिल है.

राजस्थान में हाल ही में हुआ चिंतन शिविर

कांग्रेस पार्टी का राजस्थान के उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर हाल ही में समाप्त हुआ है. इसी बीच कांग्रेस ने आगामी चुनावों को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ रणनीति बनाई है. इस चिंतन शिविर में कांग्रेस में कई बड़े मुद्दो पर अपनी रणनीति तैयार की है.पार्टी अध्यक्ष सोनिया समेत पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभिभाषण दिए औऱ देश की राजनीति में चल रहे सभी मुद्दो पर चर्चा कर आगे की रणनीतियां बनाई.

कांग्रेस को लोगों के बीच जाना होगा’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर जनता के बीच जाना होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ की ओर पार्टी के कदम पर कोई चर्चा हुई है, उन्होंने कहा, “हमने सभी मुद्दों पर चर्चा की है।अब यह देखना होगा कि अंत में किन मुद्दों को मंजूरी मिलती है।” चिंतन शिविर के बारे में उन्होंने कहा, ‘चर्चा चल रही है, यह बड़ी बात है। हमारी मांग थी कि कांग्रेस संविधान का अनुसरण किया जाए, यह अच्छा है कि इसका पालन किया गया है।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement