चिंतन शिविर में सोनिया गांधी का बड़ा ऐलान, 2 अक्टूबर से शुरू होगी ‘भारत जोड़ो यात्रा

उदयपुर, राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया गया था. इस शिविर में पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव (2024) को लेकर राजनीतिक रणनीति तय करने पर जोर दिया गया. जहां आज इस शिविर का आखिरी और तीसरा दिन था. वहीं चिंतन शिविर को सम्बोधित करते हुए सोनिया गाँधी ने […]

Advertisement
चिंतन शिविर में सोनिया गांधी का बड़ा ऐलान, 2 अक्टूबर से शुरू होगी ‘भारत जोड़ो यात्रा

Riya Kumari

  • May 15, 2022 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उदयपुर, राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया गया था. इस शिविर में पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव (2024) को लेकर राजनीतिक रणनीति तय करने पर जोर दिया गया. जहां आज इस शिविर का आखिरी और तीसरा दिन था. वहीं चिंतन शिविर को सम्बोधित करते हुए सोनिया गाँधी ने ये ऐलान किया है कि पार्टी की ओर से कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जाएगी.

सोनिया गांधी ने किया बड़ा ऐलान

राजस्थान के उदयपुर में इस समय कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किये गए चिंतन शिविर का आखरी दिन है. आखरी दिन पर सोनिया गांधी ने इस शिविर को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की है. सोनिया गांधी ने ये ऐलान किया कि इस साल 2 अक्टूबर यानि गाँधी जयंती के दिन कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जाएगी. इस यात्रा को कश्मीर से कन्याकुमारी तक रखा गया है. पार्टी के सभी युवा नेता इस यात्रा का भाग बनेंगे. जहां इस यात्रा का विषय ‘राष्ट्रीय कन्याकुमारी टू कश्मीर भारत जोड़ों यात्रा’ है.

पार्टी पार्लियामेंट बोर्ड बनाने की मांग

जानकारी के मुताबिक G23 नेताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी पार्लियामेंट बोर्ड बनाने की मांग की है. तीन दिवसीय आयोजित इस शिविर में रविवार यानि आखरी दिन राहुल गाँधी भी शामिल हुए. जहां उन्होंने पार्टी का प्लान बताया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अगले एक साल के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा करने का ऐलान किया है. इस यात्रा का अधिकांश हिस्सा वह पदयात्रा कर तय करेंगे. इस यात्रा का लक्ष्य कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच सीधा जुड़ाव पैदा करना है. साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर मैदानी स्तर पर तैयारी करने का होगा.

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement