Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डॉलर के मुकाबले 73.70 पर पहुंचा रुपया तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिया यह बड़ा बयान

डॉलर के मुकाबले 73.70 पर पहुंचा रुपया तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिया यह बड़ा बयान

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट गुरुवार को भी जारी रही और वह 73.77 के साथ सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि रुपया 73 के पास चला गया है, यह ब्रेकिंग न्यूज नहीं बल्कि रुपया टूट गया है.

Advertisement
dollar, rupee vs dollar, why rupee falling, dollar today price, inr into dollar, rahul gandhi, narendra modi, rahul gandhi attack narendra modi, rahul vs modi, congress, bjp, india news
  • October 4, 2018 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट को लेकर फिर नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. डॉलर के मुकाबले रुपया 73.70 के स्तर पर पहुंचने पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, रुपया 73.70 के स्तर पर पहुंचा, यह ब्रेकिंग नहीं है, रुपया टूट चुका है. बीते कुछ वक्त से रुपये में लगातार गिरावट का दौर जारी है. बुधवार को भी राहुल गांधी ने रुपये को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा था. राहुल ने कविता के रूप में ट्वीट लिखकर कहा था, ”रुपये गया 73 पार, महंगाई मचाए हाहाकार, तेल-गैस में लगी है आग, बाजार में मची भागम-भाग, ओ 56 इंच सीने वाले, कब तक चलेगा साइलेंड मोड, कहां हैं अच्छे दिन का कोड”.

वहीं सेंसेक्स में भी खासी गिरावट देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे 513.36 अंकों की गिरावट के साथ 35,462.27 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 150.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,708.10 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 155.1 अंकों की गिरावट के साथ 35,820.53 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 103.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,754.70 पर खुला.कांग्रेस अध्यक्ष पिछले कुछ दिनों से राफेल सौदे को लेकर मोदी पर लगातार हमले कर रहे हैं. उन्होंने फ्रांस की कंपनी दसॉ एविएशन से 36 लड़ाकू विमान की खरीदी में घोटाले का आरोप लगाया है.

फिर बढ़े तेल के दाम, मुंबई में 91.34 तो दिल्ली में 84 रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल, डीजल ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी का तंज- साइलेंट मोड में चल रहे 56 इंच वाले बताएं अच्छे दिन का कोड

 

Tags

Advertisement