पिछले साल गुजरात चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को नीच किस्म का व्यक्ति कहा था जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें निलंबित कर दिया था. लेकिन पार्टी के नेता अशोक गहलोत ने जानकारी दी कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अय्यर का निलंबन रद्द कर दिया है.
नई दिल्लीः बीते साल गुजरात चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘नीच’ शब्द का इस्तेमाल करने वाले मणिशंकर अय्यर का निलंबन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रद्द कर दिया है. कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी कि मणिशंकर का निलंबन रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय अऩुशासनात्मक समिति की सिफारिशों के बाद यह कदम उठाया है.
गौरतलब है कि बीते साल गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच किस्म का आदमी कहा था जिसके बाद कांग्रेस ने अय्यर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था. बता दें कि गुजरात चुनाव के दौरान एक जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस दलित वोटों के लिए डॉ. बीआर अंबेडकर केक नाम का इस्तेमाल करती है और देश में उनके योगदान को मिटाने का प्रयास कर रही है. जिसके बाद मणिशंकर अय्यर पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए उन्हें नीच किस्म का आदमी कहा था.
लेकिन इस बयान पर जब विवाद बढ़ा तो मणिशंकर ने बचाव करते हुए कहा कि मेरी हिंदी बहुत अच्छी नहीं है. हां मैंने पीएम मोदी को नीच कहा था लेकिन मेरा मतलब छोटे व्यक्ति से था. मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर पीएम मोदी ने भी पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि उनका यह बयान कांग्रेस की मुगलई सोच को दर्शाता है, जो ऊंची जातियों और नीची जातियों में भेदभाव करते हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का NRI प्रॉक्सी वोटरों को लुभाने की योजना पानी में, लंदन में आयोजकों ने किया कार्यक्रम रद्द
मणिशंकर अय्यर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे तो सिद्धू बोले- प्यादा औकात भूल जाए तो कुचला जाता है