Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चुनाव प्रचार के दौरान CM वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा को टक्कर देने इन मंदिरों में जाएंगे राहुल गांधी

चुनाव प्रचार के दौरान CM वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा को टक्कर देने इन मंदिरों में जाएंगे राहुल गांधी

गुजरात की तरह राजस्थान में भी राहुल गांधी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मंदिरोंं की यात्रा करेंगे. कांग्रेस नेता सचिन पायलट मे मंदिरों की सूची भी जारी कर दी है. राहुल गांधी श्री नाथ जी, खाटू श्याम जी और गोविंद देव जी के मंदिर जाएंगे. वहीं राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे भी चारभुजनाथ मंदिर से राजस्थान गौरव यात्रा की शुरुआत करेंगी.

Advertisement
चुनाव प्रचार के दौरान CM वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा को टक्कर देने इन मंदिरों में जाएंगे राहुल गांधी
  • August 4, 2018 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुरः राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने को हैं एेसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात की तरह राजस्थान में मंदिर पॉलिटिक्स खेलने को तैयार हैं. राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी राजस्थान के तीन जाने-मानें मंदिरों में मत्था टेकेंगे. कांग्रेस चीफ नथवाड़ा में श्रीनाथ जी, सीकर में श्री खाटू श्याम जी और जयपुर के फेसम मंदिर श्री गोविंद देव जी में कांग्रेस की जीत के लिए प्रार्थना करने पहुंचेंगे. वहीं राज्य की सीएम वसुंधरा राजे भी चारभुजनाथ मंदिर से राजस्थान गौरव यात्रा की शुरुआत करेंगी. 

राहुल गांधी के राजस्थान दौरे से समय मंदिरों में दर्शन की सूचना पीसीसी चीफ सचिन पायलट वे दी उन्होंने कहा कि हमने राहुल गांधी को राजस्थान दौरे के लिए आमंत्रित किया है हालांकि दौरे की डेट्स अभी फाइनल नहीं हैं. राहुल गांधी के मंदिर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे क्या फर्क पड़ता है कि राहुल गांधी राजस्थान दौरे के दौरान  मंदिर जाएंगे. उन्होंने कहा न केवल राहुल गांधी बल्कि उनके पिता राजीव गांधी भी मंदिर जाते थे.

आपको बता दें कि राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने को हैं. राहुल गांधी एमपी में भी जल्द चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी मध्य प्रदेश स्थित ज्योर्तिलिंग श्री ओमकारेश्वर में मत्था टेक कर अपने मध्य प्रदेश चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे. राजस्थान में मंदिर को यात्रा करने जा रहे राहुल गांधी को टक्कर देने के लिए राज्य की सीएम वसुंधरा राजे पहले ही तैयार हैं. राजे राजस्थान गौरव यात्रा की शुरुआत चारभुजनाथ मंदिर से करेंगी जिसके बाद वे दूसरे मंदिरों में भी भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगी.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक, राफेल, NRC पर हो सकती है चर्चा

उत्तर प्रदेशः 2019 में बीजेपी को हराने के लिए सपा-बसपा के साथ कांग्रेस की डील पक्की, चुनाव के बाद तय होगा पीएम

Tags

Advertisement