Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी बोले- पेपर लीक से बर्बाद हो गया छात्रों का भविष्य, अब पीएम नरेंद्र मोदी लिखेंगे एग्जाम वॉरियर्स-2

राहुल गांधी बोले- पेपर लीक से बर्बाद हो गया छात्रों का भविष्य, अब पीएम नरेंद्र मोदी लिखेंगे एग्जाम वॉरियर्स-2

पेपर लीक होने के बाद सीबीएसई ने 10वीं के गणित विषय और 12वीं के इकनॉमिक्स का एग्जाम दोबारा कराने के आदेश दिए हैं.तारीखों का एेलान अब तक नहीं किया गया है, लेकिन कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी पर लगातार हमले कर रही है.

Advertisement
CBSE paper leak, Rahul gandhi, Narendra modi, Exam Warriors, book, students, stress relief, destroyed, exam papers, investigation, whatsapp, congress, modi government, india news
  • March 30, 2018 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सीबीएसई पेपर लीक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एग्जाम वॉरियर्स नाम से किताब लिखी, जो छात्रों को एग्जाम के दिनों में तनाव से मुक्ति दिलाने के टिप्स देती है। अगली वॉरियर्स-2, एक किताब जो पेपर लीक होने से बर्बाद हुई जिंदगी के बाद छात्रों और पैरंट्स को तनाव से राहत दिलाएगी। सीबीएसई ने 10वीं के गणित और 12वीं के इकनॉमिक्स का एग्जाम दोबारा कराने का आदेश दिया है.  गुरुवार को भी राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश के शीर्ष संस्थानों को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले ने लाखों छात्रों के भविष्य और उम्मीदों को बर्बाद किया है. अपने सिलसिलेवार ट्वीट में राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीबीएसई पेपर लीक मामले में निशाना साधा और कहा कि वह खुद को देश का चौकीदार बताते हैं, लेकिन वह एक ‘कमजोर चौकीदार हैं’ क्योंकि हर चीज लीक हो रही है.

उन्होंने कहा, “परीक्षा लीक ने लाखों छात्रों के भविष्य और उम्मीदों को बर्बाद किया है. कांग्रेस ने हमेशा देश के संस्थानों की रक्षा की है. यह राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ/भाजपा द्वार संस्थानों को बर्बाद करने के षड्यंत्र की वजह से हो रहा है. मेरा विश्वास कीजिए, मैं कहता हूं कि यह केवल शुरुआत है. आगे-आगे देखिए होता है क्या-क्या.” राहुल ने ट्वीट कर कहा, “और कितने लीक होंगे? डाटा लीक! आधार लीक! एसएससी परीक्षा लीक! चुनाव डाटा लीक! सीबीएसई पेपर लीक! हर चीज में लीक, चौकीदार है वीक (कमजोर).”

राहुल ने एसएससी पेपर लीक की ओर भी इशारा किया. एसएससी की 21 फरवरी को हुई संयुक्त स्नातक स्तरीय (टियर-2) की परीक्षा में हुए कथित पेपर लीक मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रहा है. कांग्रेस प्रमुख ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा आयोग से पहले लीक किए जाने को लेकर भी भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा सत्ता में रहेगी, एक-एक कर देश के सभी प्रमुख संस्थानों की विश्वसनीयता खत्म होती चली जाएगी.

एफआईआर में हुआ बड़ा खुलासा, सीबीएसई बोर्ड को परीक्षा से पहले ही थी पेपर लीक होने की जानकारी

डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम में ‘राम’ जोड़ने पर भड़कीं मायावती, कहा- दलित वोट के लिए बीजेपी का नाटक

 

Tags

Advertisement