नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्वोत्तर भारत में होने वाले चुनावों को लेकर कमर कस ली है. चुनावी ऐलान के बाद से ही राहुल गांधी राहुल गांधी ने बीजेपी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी निशाना साधना शुरू कर दिया है. शिलॉन्ग में राहुल गांधी ने आरएसएस में महिलाओं की उपस्थिति को लेकर बड़ी बात कही है. एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हम लोग पूरे देश में आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ रहे हैं. यह ऐसी विचारधारा है जो देश पर थोपी जा रही है. बीजेपी और आरएसएस क्या कर रहे हैं. दोनों मिलकर पूरे देश में खासतौर पर नॉर्थ ईस्ट में आपकी संस्कृति, भाषा और जीवनशैली को कमजोर कर खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं.
राहुल ने आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा कि संघ का उद्देश्य महिलाओं को असशक्त करना है. संघ में महिलाओं की कोई जगह नहीं है. उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा कि क्या कोई जानता है कि कोई महिला आरएसएस से संबंधित हो और नेतृत्व कर रही हो. संघ में महिलाओं की उपस्थिति शून्य है. राहुल ने आगे कहा कि अगर आप महात्मा गांधी की तस्वीर देखेंगे तो उनके दाईं और बाईं ओर महिलाओं को साथ पाएंगे, मगर आप मोहन भागवत की तस्वीर देखेंगे तो या तो वो अकेले होंगे या फिर पुरुषों से घिरे होंगे.
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस के केंद्र की सत्ता में आने पर किए जाने वाले कार्यों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि अगर हम केंद्र की सत्ता में आते हैं, तो हम जीएसटी की संरचना में बदलाव लाएंगे और इसे काफी सरल बनाएंगे. राहुल ने कहा कि कांग्रेस में सबसे अहम रूप से इस बात का संतुलन रखा गया है कि महिला और पुरुषों की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं आए. राहुल ने आगे कहा कि मैं मेघालय में महिलाओं को आमंत्रित करना चाहूंगा कि वो हमारी पार्टी में शामिल हों, ताकि हमारी पार्टी में अधिक से अधिक महिलाएं चुनी जा सकें और उन्हें मौका मिल सके.
बता दें कि राहुल गांधी एक यूथ कार्यक्रम में जैकेट को लेकर बीजेपी के निशाने पर हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि इन दिनों मेघालय में चुनाव की कैंपेनिंग में जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 63000 रुपये की जैकेट पहन रहे हैं. वहीं इसका जवाब देते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह सच नहीं है, हम ऐसी जैकेट 700 रुपये में आपको दिला देंगे.
भाजपा ने बताया 63 हजार की है राहुल गांधी की जैकेट, तो कांग्रेस ने कहा 700 रुपये में दिला देंगे आपको
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…