राहुल गांधी का ‘मोदी स्कैम अलर्ट’, कहा- प्रधानमंत्री के दोस्त हैं राफेल डील की रेस में

राहुल गांधी ने कहा कि टेंडर दोबारा इसलिए जारी किया गया है, ताकि पीएम मोदी के दोस्तों को फायदा पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान के सौदे से देश को 40,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Advertisement
राहुल गांधी का ‘मोदी स्कैम अलर्ट’, कहा- प्रधानमंत्री के दोस्त हैं राफेल डील की रेस में

Aanchal Pandey

  • April 7, 2018 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शनिवार को राहुल ने लिखा ‘मोदी स्कैम अलर्ट’. 15 बिलियन डॉलर के लड़ाकू जेट का टेंडर फिर से जारी किया गया है. प्रधानमंत्री के दोस्त स्ट्रेटजिक पार्टनर बनने की रेस में सबसे आगे हैं.”सरकारी खजाने को राफेल के 40,000 करोड़ का नुकसान फ्रांस को “सायोनारा” पैसा था, ताकि प्रधानमंत्री दोबारा टेंडर जारी कर अपने दोस्तों को फायदा पहुंचा सकें.

राफेल डील को लेकर राहुल पहले भी प्रधानमंत्री पर सीधा हमला कर चुके हैं. 19 मार्च को राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार के कारण फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान के सौदे से देश को 40,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. राहुल ने एक ट्वीट में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के उस बयान का उल्लेख किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की संप्रग सरकार के दौरान जब लड़ाकू विमान नहीं खरीदे गए तो इस समय ‘हमारी कीमत’ और ‘आपकी कीमत’ के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है.

 राहुल ने ट्वीट में कहा था, “संप्रग ने राफेल के साथ प्रति विमान 526 करोड़ रुपये में तय किए थे. लेकिन मोदीजी ने प्रति विमान 1,670 करोड़ रुपये का भुगतान किया. इससे 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ.” इसके बाद राहुल गांधी ने राफेल विमानों की कीमत का खुलासा करने की मांग की थी, जिस पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में राफेल लड़ाकू जेट की कीमत का खुलासा नहीं कर सकतीं.   

Rafale Deal: कांग्रेस का आरोप, केंद्र सरकार ने किया 12,362 करोड़ रुपए का नुकसान

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- राफेल डील के नाम पर जेब में गया रक्षा बजट का 10%

Tags

Advertisement