राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के स्टेटमेंट के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ओलांद के स्टेटमेंट से ही पता चलता है कि देश का पीएम चोर हैं. उन्होंने कहा कि पीएम को स्वीकार कर लेना चाहिए कि उन्होंने 30 हजार करोड़ में अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी को ये प्रोजेक्ट दिया गया.
नई दिल्लीः राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के भारत सरकार द्वारा अनिल अंबानी की रिलायंस का नाम प्रस्तावित करने वाले बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि ओलांद के स्टेटमेंट से ही समझ में आता है कि पीएम मोदी चोर हैं. अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि उन्होंने अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी को 30 हजार करोड़ में ये प्रोजेक्ट दिया. राहुल गांधी ने इस मामले पर पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आप देश को सफाई दें और कहें कि ओलांद ने जो बात कही वो गलत है. लेकिन पीएम इम मुद्दे पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
राहुल ने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति कह रहे हैं कि अनिल अंबानी की कंपनी को जो हजारों का तोहफा दिया है वो नरेंद्र मोदी जी के कहने पर दिया है. राहुल गांधी ने राफेल डील पर फ्रांस्वा ओलांद के बयान पर नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला उन्होंने कहा कि इस बयान से एक बार ये फिर साफ हो गया है कि देश का चौकीदार (पीएम) चोर है. इस मौके पर राहुल गांधी के साथ कांग्रेसे के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ओलांद के बयान का मतलब फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को चोर कह रहे हैं. हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को अपनी सफाई देनी चाहिए. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से एक शब्द क्यों नहीं निकल रहा है.
फैसला प्रधानमंत्री जी ने लिया है। और फायदा उसी व्यक्ति को मिला है जो प्रधानमंत्री जी के साथ प्रतिनिधिमंडल में फ्रांस गया था| : @RahulGandhi #RafaleModiKaKhel pic.twitter.com/mzfBI6v7tV
— Congress (@INCIndia) September 22, 2018
Anil Ambani has never built an aircraft in his life. He floated his company few days before the deal, yet, the deal was taken away from HAL and given to Anil Ambani, who has a ₹45000Cr debt: Congress President @RahulGandhi #RafaleModiKaKhel pic.twitter.com/Sjs7nXfJLg
— Congress (@INCIndia) September 22, 2018
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने एक बयान दिया है और उनका कहना है कि अनिल अंबानी की कंपनी को चुनने में उनका कोई फैसला नहीं था: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RafaleModiKaKhel
— Congress (@INCIndia) September 22, 2018
What I'm surprised with is that PM is completely silent. Not one word has come out from PM's mouth on this. This is from a President of France, who had a one-to-one meeting with PM where the Rafale deal was decided: Congress President @RahulGandhi #RafaleModiKaKhel pic.twitter.com/duaHhPDOAA
— Congress (@INCIndia) September 22, 2018
30 हजार करोड़ रुपये का मुफ्त तोहफा नरेन्द्र मोदी जी ने अनिल अंबानी जी को दिया है| ये दिमाग में घुस गया है कि देश का चौकीदार चोर है। प्रधानमंत्री जी आप सफाई दीजिए : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RafaleModiKaKhel pic.twitter.com/KuvhndE5mG
— Congress (@INCIndia) September 22, 2018
रक्षा मंत्री @nsitharaman ने पहले कहा वो दाम बतायेंगी। फिर कहा नहीं बता सकती, ये टॉप सीक्रेट है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि हवाई जहाज की कीमत बताने को लेकर कोई गोपनीय प्रावधान नहीं है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RafaleModiKaKhel pic.twitter.com/STEOfGetNR
— Congress (@INCIndia) September 22, 2018
इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति से जांच होनी चाहिए। सारा सच सामने आ जायेगा : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RafaleModiKaKhel
— Congress (@INCIndia) September 22, 2018
यह भी पढ़ें- दसॉल्ट एविएशन ने फ्रांस्वा ओलांद के दावे को खारिज किया, कहा- राफेल डील के लिए रिलायंस को हमने चुना था