कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नई दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए शिक्षाविदों से संवाद कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज आपके बीच एक स्टूडेंट्स की तरह आया हूं. कांग्रेस चीफ ने कहा कि मौजूदा सरकार शिक्षकों पर अपनी विचारधारा थोप रही है और इसे मैं समझता हूं.
नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को देश के अलग-अलग हिस्सों के शिक्षाविदों को दिल्ली सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं आज आपको यहां एक स्टूडेंट की तरह सुनने आया हूं. देश की शिक्षा व्यवस्था पर मेरे अपने अलग विचार हैं, लेकिन शिक्षा व्यवस्था पर मेरी समझ आप से अलग है क्योंकि आप इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा आज मौजूदा सरकार शिक्षकों पर अपनी विचारधारा थोप रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जहां तक भारतीय शिक्षा प्रणाली का संबंध है, दो चीजें हैं जिन पर समझौता नहीं हो सकता है.
पहला शिक्षकों को अभिव्यक्त करने में सक्षम होना चाहिए और दूसरा शिक्षकों को उनके भविष्य के लिए दृष्टिकोण किया जाना चाहिए. देश की शिक्षा प्रणाली के संबंध में मेरी भी अपनी सोच है लेकिन मैं शिक्षा प्रणाली के संबंध में आपके विचारों को भी जानना चाहता हूं, क्योंकि आप इससे लड़ाई लड़ रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था पर पर्याप्त खर्च ना करने के एक प्रोफेसर के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को शिक्षा को रणनीतिक संसाधन के तौर पर देखना चाहिए और इसके पर्याप्त पैसा देना चाहिए. आजादी के बाद से हर सरकार ने इस पर सफलता हासिल की है लेकिन आज की मौजूदा सरकार में शिक्षकों पर एक खास विचारधारा थोपी जा रही है, और मैं इसे समझता हूं.
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses a gathering of Professors in Delhi. #RahulGandhiProfessorsMeet https://t.co/AEGe7m4jvH
— Congress (@INCIndia) September 22, 2018
कोई यदि विश्वविद्यालय में पढ़ा रहा है तो उसको अपने भविष्य के प्रति स्थायित्व दिखना चाहिए। उसके दिल में ये नहीं होना चाहिए कि कल मुझे नौकरी से निकाला जा सकता है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RahulGandhiProfessorsMeet pic.twitter.com/YDiNvxEyyh
— Congress (@INCIndia) September 22, 2018
अमित शाह ने भारत के लिये कहा ‘ये सोने की चिड़िया है’, यानी वो भारत को एक प्रोडक्ट के तौर पर देखते हैं, ये आरएसएस और भाजपा का दृष्टिकोण है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RahulGandhiProfessorsMeet
— Congress (@INCIndia) September 22, 2018
हमारा घोषणा पत्र बन रहा है। एक प्रतिनिधिमंडल लेकर आप घोषणा पत्र बनाने वालों को साफ तौर पर बताईए कि आपकी क्या उम्मीदें हैं, आप क्या चाहते हैं : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RahulGandhiProfessorsMeet pic.twitter.com/MGQczgX5T4
— Congress (@INCIndia) September 22, 2018
Mohan Bhagwat in his earlier speeches has said: "We are going to organise the nation". Who is he to organise the nation? The nation will organise itself. In next couple of months, their fantasy will be smashed: Congress President @RahulGandhi #RahulGandhiProfessorsMeet
— Congress (@INCIndia) September 22, 2018
When Mr. Modi came to power, a person from Gujarat was chosen to head the SPG. In a short time, he left the position. He told me that he refused a list of SPG officers handpicked by RSS, and that is why he was sent home: Congress President @RahulGandhi #RahulGandhiProfessorsMeet
— Congress (@INCIndia) September 22, 2018
जिस मकसद से यूपीए सरकार शिक्षा का अधिकार लेकर आयी थी, राजस्थान में भाजपा सरकार उसकी धज्जियां उड़ा रही है। 20,000 स्कूलों को बंद किया गया है – डॉ. सुभाष गर्ग, राजस्थान #RahulGandhiProfessorsMeet
— Congress (@INCIndia) September 22, 2018
एक अरब से अधिक लोगों का देश शायद एक ख़ास सोच पर नहीं चलाया जा सकता है। दरअसल हम अपने लोगों को अभिव्यक्ति की इजाजत देते हैं, यही हमारे देश की ताकत है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RahulGandhiProfessorsMeet
— Congress (@INCIndia) September 22, 2018
सरकार को शिक्षा को रणनीतिक संसाधन के तौर पर देखना चाहिए और इसके लिए पर्याप्त पैसा देना चाहिए। आजादी के बाद से हर सरकार ने सफलता हासिल की है। आज शिक्षकों पर एक ख़ास विचारधारा थोपी जा रही है, और मैं इसे समझता हूं : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RahulGandhiProfessorsMeet
— Congress (@INCIndia) September 22, 2018
राहुल गांधी से बातचीत में राजस्थान के प्रोफेसर डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि जिस मकसद से यूपीए सरकार शिक्षा के अधिकार को लेकर आई थी, राजस्थान में भाजपा सरकार उसकी धज्जियां उड़ा रही है. राज्य में 20,000 स्कूलों को बंद कर दिया गया है. राहुल गांधी ने कहा कि हम RSS द्वारा ‘सोने की चिड़िया’ पर कब्ज़ा करने की कोशिश के खिलाफ लड़ रहे हैं. कांग्रेस चीफ ने कहा कि शिक्षण संस्थान, सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग इन सभी पर धीरे-धीरे कब्जा किया जा रहा है.
राहुल गांधी ने कहा कि जब मोदी सत्ता में आए उस समय एक अधिकारी का भी एसपीडी हेड के तौर पर चयन हुआ, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने मुझसे कहा कि मैं यह पद छोड़ रहा हूं, क्योंकि आरएसएस के लोगों की लिस्ट दी गई और उसमें से लोगों को एसपीजी में शामिल करने को बोला गया लेकिन मैंने मना कर दिया.
यह भी पढ़ें- राफेल विवाद पर बोले राहुल गांधी- पीएम नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी ने सेना पर 130 हजार करोड़ की सर्जिकल स्ट्राइक कर दी