दिल्ली: प्रोफेसर्स मीट में बोले कांग्रेस चीफ राहुल गांधी- शिक्षकों पर अपनी विचारधारा थोप रही नरेंद्र मोदी सरकार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नई दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए शिक्षाविदों से संवाद कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज आपके बीच एक स्टूडेंट्स की तरह आया हूं. कांग्रेस चीफ ने कहा कि मौजूदा सरकार शिक्षकों पर अपनी विचारधारा थोप रही है और इसे मैं समझता हूं.

Advertisement
दिल्ली: प्रोफेसर्स मीट में बोले कांग्रेस चीफ राहुल गांधी- शिक्षकों पर अपनी विचारधारा थोप रही नरेंद्र मोदी सरकार

Aanchal Pandey

  • September 22, 2018 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को देश के अलग-अलग हिस्सों के शिक्षाविदों को दिल्ली सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं आज आपको यहां एक स्टूडेंट की तरह सुनने आया हूं. देश की शिक्षा व्यवस्था पर मेरे अपने अलग विचार हैं, लेकिन शिक्षा व्यवस्था पर मेरी समझ आप से अलग है क्योंकि आप इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा आज मौजूदा सरकार शिक्षकों पर अपनी विचारधारा थोप रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जहां तक भारतीय शिक्षा प्रणाली का संबंध है, दो चीजें हैं जिन पर समझौता नहीं हो सकता है. 

पहला शिक्षकों को अभिव्यक्त करने में सक्षम होना चाहिए और दूसरा शिक्षकों को उनके भविष्य के लिए दृष्टिकोण किया जाना चाहिए. देश की शिक्षा प्रणाली के संबंध में मेरी भी अपनी सोच है लेकिन मैं शिक्षा प्रणाली के संबंध में आपके विचारों को भी जानना चाहता हूं, क्योंकि आप इससे लड़ाई लड़ रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था पर पर्याप्त खर्च ना करने के एक प्रोफेसर के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को शिक्षा को रणनीतिक संसाधन के तौर पर देखना चाहिए और इसके पर्याप्त पैसा देना चाहिए. आजादी के बाद से हर सरकार ने इस पर सफलता हासिल की है लेकिन आज की मौजूदा सरकार में शिक्षकों पर एक खास विचारधारा थोपी जा रही है, और मैं इसे समझता हूं. 

 राहुल गांधी से बातचीत में राजस्थान के प्रोफेसर डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि जिस मकसद से यूपीए सरकार शिक्षा के अधिकार को लेकर आई थी, राजस्थान में भाजपा सरकार उसकी धज्जियां उड़ा रही है. राज्य में 20,000 स्कूलों को बंद कर दिया गया है. राहुल गांधी ने कहा कि हम RSS द्वारा ‘सोने की चिड़िया’ पर कब्ज़ा करने की कोशिश के खिलाफ लड़ रहे हैं. कांग्रेस चीफ ने कहा कि शिक्षण संस्थान, सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग इन सभी पर धीरे-धीरे कब्जा किया जा रहा है. 

राहुल गांधी ने कहा कि जब मोदी सत्ता में आए उस समय एक अधिकारी का भी एसपीडी हेड के तौर पर चयन हुआ, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने मुझसे कहा कि मैं यह पद छोड़ रहा हूं, क्योंकि आरएसएस के लोगों की लिस्ट दी गई और उसमें से लोगों को एसपीजी में शामिल करने को बोला गया लेकिन मैंने मना कर दिया. 

यह भी पढ़ें- राफेल विवाद पर बोले राहुल गांधी- पीएम नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी ने सेना पर 130 हजार करोड़ की सर्जिकल स्ट्राइक कर दी

राफेल डील: अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर फोड़े सवालों के बम, पूछा- पैसा आपकी जेब में गया या अनिल अंबानी की

 

 

 

Tags

Advertisement