Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस ने बदला जयपुर का उम्मीदवार, जानें सुनील शर्मा की जगह किसे मिला मौका

कांग्रेस ने बदला जयपुर का उम्मीदवार, जानें सुनील शर्मा की जगह किसे मिला मौका

नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर शहरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के लिए परेशानी खड़ी हो गई हैं। हालांकि पार्टी हाईकमान ने आनन-फानन में टिकट के बंटवारे के फैसले को बदलते हुए प्रताप खाचरियावास को प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने पिछले सप्ताह जयपुर शहर से सुनील […]

Advertisement
Congress Candidates List
  • March 25, 2024 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर शहरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के लिए परेशानी खड़ी हो गई हैं। हालांकि पार्टी हाईकमान ने आनन-फानन में टिकट के बंटवारे के फैसले को बदलते हुए प्रताप खाचरियावास को प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने पिछले सप्ताह जयपुर शहर से सुनील शर्मा को टिकट दिया था। हालांकि इस फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने ही सवाल खड़ा कर दिया था।

क्यों बदला उम्मीदवार?

आरोप है कि जयपुर डॉयलाग से कई दफा राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणियां की गईं और सुनील शर्मा उससे जुड़े हुए हैं। बता दें कि जयपुर डॉयलाग को हिंदुवादी विचारों को आगे बढ़ाने वाला माना जाता है। कांग्रेस पार्टी द्वारा सुनील शर्मा को टिकट देने पर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था। आखिरकार कांग्रेस ने सुनील शर्मा को टिकट लौटाने के लिए कहा तथा कांग्रेस नेता प्रताप खाचरियावास को आनन-फानन में टिकट दिया है।

Advertisement