दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक, इन राज्यों की सीटों पर होगी चर्चा

भोपाल: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए 7 मार्च को दिल्ली कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में मध्य प्रदेश के तीन बड़े नेता शामिल होंगे. दिल्ली के एआईसीसी मुख्यालय में होने वाली सीईसी की बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, CEC मेंबर ओंकार सिंह मरकाम और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल होंगे. इस बैठक में मध्य प्रदेश के अलावा दिल्ली, छत्तीसगढ़, राजस्थान, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा होगी।

सीईसी की बैठक में मध्य प्रदेश की 27 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी तय होंगे. इस बैठक में सीनियर लीडर्स पर चुनव लड़ाने को लेकर मुहर लग सकता है. वहीं छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को एक बार फिर से उतारा जा सकता है. कांग्रेस सीईसी की बैठक के बाद एमपी की 10 से 15 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया जा सकता है. पहली सूची में बैतूल, राजगढ़, धार, छिंदवाड़ा, देवास, सीधी, बालाघाट, झाबुआ, गुना लोकसभा सीट पर नाम घोषित किए जा सकते हैं।

Health Care: रात को मीठा खाने की आदत बन सकती है इन गंभीर समस्याओं का कारण

Tags

congressDelhi Newslok sabha electionLok Sabha election candidates listmadhya pradesh newsMP News
विज्ञापन