रायपुर. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जहां कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी समेत सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. वहीं गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस ने अपनी 5वीं लिस्ट जारी की. जिसमें 19 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. इन सीटो में प्रमुख सीटों की बात करें तो बसना, प्रेमनगर, कोटा, रायपुर दक्षिण, बिलासपुर, वैशाली नगर की सीटें प्रमुख हैं.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सभी लिस्ट जारी कर दी है. यह प्रत्याशियों की अंतिम व पांचवी सूची थी. छत्तीसगढ़ विधानसभा की कुल 90 सीटें है जिसकी कांग्रेस ने सभी सीटों से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बता दें भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था. देखिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट.
सीटें व उम्मीदवारों के नाम
1) लैलूंगा से च्रक्रधर प्रसाद सिदार
2) रायगढ़ से प्रकाश नायक
3) कोटा से विभोर सिंह
4) बिल्हा से राजेंद्र शुक्ला
5) बिलासपुर से शैलेष पांडेय
6) जैजैपुर से अनिल कुमार चंद्रा
7) बसना से देवेंद्र बहादुर सिंह
8) धरसीवां से अनीता शर्मा
9) रायपुर शहर उत्तर से कुलदीप जुनेजा
10) रायपुर शहर दक्षिण से कन्हैया अग्रवाल,
11) कुरुद से लक्ष्मीकांता साहू,
12) धमतरी से गुरमुख सिंह होरा,
13) संजरी बालोद से संगीता सिन्हा,
14) गुंडरदेही से कुंवर सिंह निषाद,
15) दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू,
16) वैशाली नगर से बदरुद्दीन कुरैशी,
17) बेमेतरा से आशीष छाबड़ा,
18) नवागढ़ से गुरदयाल सिंह बंजारे
19) पंडरिया से ममता चंद्राकर
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…