नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी एक्ट में संशोधन से दलितों का गुस्सा मोदी सरकार के खिलाफ भड़का हुआ है. ऐसे में कांग्रेस दलित वोटर्स को अपनी तरफ करने की तैयारी में नजर आ रही है. सांप्रदायिक सौहार्द के बिगड़ते माहौल और दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस देशव्यापी अनशन करने जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को उपवास पर रहेंगे और राजघाट पहुंचकर गांधी समाधि के सामने बैठेंगे.
कांग्रेस द्वारा किए जा रहे इस उपवाल में राहुल अकेले नहीं होंगे बल्कि उनके साथ पार्टी के तमाम समर्पित कार्यकर्ता होंगे. इन नेताओं को राहुल गांधी ने 9 अप्रैल को उपवास रखने का निर्देश दिया है. ऐसे तमाम नेता और कार्यकर्ता देश भर के कांग्रेस मुख्यालयों पर उपवास रखेंगे. दिल्ली मुख्यालय और राजघाट में राहुल गांधी के साथ कई वरिष्ठ कांग्रसी नेता उपवास में शामिल होने जा रहे हैं.
दरअसल कांग्रेस के नए संगठन महासचिव अशोक गहलोत की तरफ से पार्टी के सभी प्रदेश अध्यक्षों, एआईसीसी महासचिवों/प्रभारियों और विधायक दल के नेताओं के दिशा निर्देश भेजे गए हैं. इन दिशा निर्देंशों में कहा गया है कि सांप्रदायिक सौहार्द को बचाने और बढ़ाने के लिए सभी राज्यों और जिलों के कांग्रेस मुख्यलयों में 9 अप्रैल को उपवास रखा जाए ऐसा राहुल गांधी का निर्देश है. वहीं कांग्रेस ने 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दलितों के हक के संरक्षण के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया. ऐसे मुश्किल वक्त में कांग्रेस के नेतृत्व की दरकार है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- नरेंद्र मोदी का विकल्प बनने को तैयार हैं राहुल गांधी
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…