नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार केनागरिकता संशोधन कानून के समर्थन और विरोध के दौरान हुई दिल्ली हिंसा 40 से ज्यादा लोगों की जान ले गई. दंगा शांत हुआ तो अब मुद्दे पर सियासत कुंडली मारकर बैठ गई. देश की दो नेशनल पार्टी बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को राजधर्म की सीख दे रहे हैं.
दरअसल पहले कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से राजधर्म का पालन करने की अपील की जिसपर भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को जवाबी कार्रवाई के लिए उतारा गया. रविशंकर प्रसाद बोले तो उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने घेर लिया और कहा कि आपने तो पूर्व पीएम अटल विहारी वाजपेयी की नसीहत नहीं सुनी हमारी क्या सुनेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद कांग्रेस की ओर से राजधर्म पालन करने की अपील की गई. इसके जवाब में शुक्रवार को कानून मंत्री रविशंकर कहा था कि कांग्रेस पार्टी राजधर्म के नाम पर लोगों को भड़काने का काम न करे. अब रविशंकर प्रसाद के इस बयान का कपिल सिब्बल ने जवाब दिया.
मनमोहन सिंह सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए रविशंकर प्रसाद से कहा ‘कानून मंत्री कांग्रेस से कह रहे हैं कि प्लीज हमें राजधर्म न सिखाएं. हम आपको कैसे राजधर्म की सीख दे सकते हैं आदरणीय मंत्री जी. आपने जब गुजरात में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की नसीहत नहीं सुनी तो आप हमें क्यों सुनेंगे. सुनना सीखना और राजधर्म का पालन करना भारतीय जनता पार्टी के मजबूत बिंदुओं में से एक नहीं है.’
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…