नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार केनागरिकता संशोधन कानून के समर्थन और विरोध के दौरान हुई दिल्ली हिंसा 40 से ज्यादा लोगों की जान ले गई. दंगा शांत हुआ तो अब मुद्दे पर सियासत कुंडली मारकर बैठ गई. देश की दो नेशनल पार्टी बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को राजधर्म की सीख दे रहे हैं.
दरअसल पहले कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से राजधर्म का पालन करने की अपील की जिसपर भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को जवाबी कार्रवाई के लिए उतारा गया. रविशंकर प्रसाद बोले तो उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने घेर लिया और कहा कि आपने तो पूर्व पीएम अटल विहारी वाजपेयी की नसीहत नहीं सुनी हमारी क्या सुनेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद कांग्रेस की ओर से राजधर्म पालन करने की अपील की गई. इसके जवाब में शुक्रवार को कानून मंत्री रविशंकर कहा था कि कांग्रेस पार्टी राजधर्म के नाम पर लोगों को भड़काने का काम न करे. अब रविशंकर प्रसाद के इस बयान का कपिल सिब्बल ने जवाब दिया.
मनमोहन सिंह सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए रविशंकर प्रसाद से कहा ‘कानून मंत्री कांग्रेस से कह रहे हैं कि प्लीज हमें राजधर्म न सिखाएं. हम आपको कैसे राजधर्म की सीख दे सकते हैं आदरणीय मंत्री जी. आपने जब गुजरात में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की नसीहत नहीं सुनी तो आप हमें क्यों सुनेंगे. सुनना सीखना और राजधर्म का पालन करना भारतीय जनता पार्टी के मजबूत बिंदुओं में से एक नहीं है.’
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन और डीएम…
नई दिल्ली: पीएम मोदी शाम 7 बजे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां पर वह…
इन वायरल तस्वीरों पर विशाल आदित्य सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हां,…
कल्पना गांडेय सीट से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि इस बार वह अपनी ही सीट…
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…