Congress Bharat Bachao Rally Highlights: आर्थिक मंदी, किसान विरोधी नीतियों, महिला हिंसा और बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली का आयोजन करने जा रही है. मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने के लिए देश के अलग-अलग हिस्से से कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच गए हैं. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गाधी वाड्रा और मनमोह सिंह समेत कई बड़े नेता और हजारों कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होंगे.
नई दिल्ली. Congress Bharat Bachao Rally Highlights: आर्थिक मंदी, किसान विरोधी नीतियों, महिला हिंसा, बेरोजगारी और संविधान पर हमले जैसे मुद्दों के लेकर काग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली के नाम से बड़ी रैली करने जा रही है. इस रैली में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री और कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं.
मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने के लिए देश के अलग-अलग हिस्से से कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच गए हैं. रामलीला मैदान में इस रैली को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दिल्ली के रामलीला मैदान में आज आयोजित होने वाली कांग्रेस की इस भारत बचाओ रैली का उद्देश्य भाजपा सरकार की विभाजनकारी नीतियों को उजागर करना है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रैली के माध्यम से मोदी सरकार गलत नीतियों को उजागर करेंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मुख्मंत्री अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और अविनाश पांडे समेत कई अन्य नेताओं ने रामलीला मैदान का दौरा किया और शनिवार को भारत बचाओ रैली की तैयारियों की समीक्षा की है. भारत बचाओ रैली के शुरू होने के पहले कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि आवाज उठाकर कदम बढ़ाओ, इन तानाशाहों से देश बचाओ. देश हमारी जान है और तिरंगा आन है, संघर्ष में पीछे छूटो ना, शक्ति ही पहचान है.
Delhi: Preparations underway at Ramlila Maidan where Congress is organising 'Bharat Bachao' rally today. pic.twitter.com/nRvz8RHcJV
— ANI (@ANI) December 14, 2019
कांग्रेस पार्टी अपनी इस रैली में नागरिकता संशोधन के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. दरअसल कांग्रेस ने संसद को दोनों सदनों में इस कानून का विरोध किया था और कहा था कि इस कानून के जरिए सरकार धर्म के आधार पर देश को बांटने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस कानून के संसंद से पास होने के दिन को इतिहास का काला दिन बताया था. कांग्रेस पार्टी ने भारत बचाओ रैली में शामिल होने के लिए देशभर से लोगों को रामलीला मैदान पहुंचने को कहा है. कांग्रेस का दावा है कि यह रैली एक ऐतिहासिक रैली है.
इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कांग्रेस पार्टी इस रैली के जरिए राहुल गांधी को री-लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से राहुल गांधी को दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की जा सकती है. लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे गदिया था. इसके साथ ही इस रैली के माध्यम से कांग्रेस पार्टी आर्थिक मंदी और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने की कोशिश करेगी.