Congress Attacks on PM Modi: लोकसभा में गुरुवार को दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने पीएम को जुमलों की दुकान कहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लोकसभा में अपना संबोधन दिया था. जिसके बाद प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित कर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम को खोटा सिक्का, बनौती प्रचारमंत्री और जुमलों की दुकान कहा.
नई दिल्ली. Congress Attacks on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव का जवाब दिया. अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कांग्रेस पर करारा हमला बोला. पीएम के इस भाषण पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी के भाषण पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा में पीएम ने अपने भाषण में झूठी कहानियां, बने-बनाए तथ्य, फर्जी दावों पर बात की. जो उन्हें जुमलों की दुकान साबित करते हैं.
लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस क्रॉफेंस आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर करारा हमला किया. सुरेजवाला ने कहा कि सीमा पर मरते जवान और राफेल डील पर चुप्पी साधने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलने का कोई हक नही है. अपने संबोधन में सुरजेवाला ने पीएम मोदी को खोटा सिक्का कहा. साथ ही कहा कि जनता आने वाले 60 दिनों में मोदी को नकार देगी.
LIVE: Press Briefing by Sh @kcvenugopalmp Sh @harishrawatcmuk Sh @rssurjewala Sh @GauravGogoiAsm https://t.co/e40FEr5asu
— AICC Communications (@AICCMedia) February 7, 2019
सुरजेवाला ने अपने संबोधन में आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलने के अलावा और कोई काम नहीं करते. उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनौती प्रचारमंत्री कहना चाहिए. बता दें कि लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने अपने 55 महीने के काम को कांग्रेस के 55 साल के काम से बेहतर कहा था.
कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कोई भी रक्षा सौदा बिना दलाली के नहीं हुआ. साथ ही पीएम ने कांग्रेस पर सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में झूठ बोलने का भी आरोप लगाया था. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए यह कहा था कि आप इतनी तैयारी करो कि 2023 में आपको अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिल जाए.