नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने मोदी सरकार 2.0 को अव्यवस्था, अराजकता और उत्पीड़न का शासन करार दिया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि नोटबंदी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था गड़बड़ाई है और पीएम मोदी यह मानने को तैयार नहीं हैं. भारत आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है. कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार को अहंकारी सरकार बताया है.
मोदी 2.0 सरकार 100 दिन पूरे हो जाने पर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ मुहिम चलाई है. कांग्रेस ने ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. वीडियो में कांग्रेस ने बताया है कि देश गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रहा है. प्रधानमंत्री को इसकी चिंता नहीं है. कांग्रेस ने पीएम मोदी के पिछले कुछ बयानों को भी उसमें सम्मिलित कर उन्हें ट्रोल किया है. देखें ये वीडियो-
इसके साथ ही कांग्रेस ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई मंदी के मुद्दे को भी उठाया. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि पिछले कुछ सालों में पहली बार ऑटोमोबाइल सेक्टर भारी मंदी से गुजर रहा है. केंद्र सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को अमेरिका और चीन से भी बेहतर बता रही है. समाधान करने से पहले समस्याओं को समझना जरूरी है, उन्हें स्वीकार करना जरूरी है, जिसमें सरकार फेल हुई है.
पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में करीब 3.5 लाख कर्मचारियों की नौकरियां चली गई हैं. कांग्रेस ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में भीड़जनित हिंसा के अपराधों में बढ़ोतरी हुई है. जून और अगस्त 2019 में बच्चा चोरी की अफवाह से 100 से ज्यादा लोगों की मौतें हुईं. वहीं घृणित अपराध के भी 50 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए.
कांग्रेस ने बीजेपी पर बदले की राजनीति का भी आरोप लगाया. विपक्षी पार्टी का कहना है कि देश की जीडीपी 5 प्रतिशत तक गिर गई तो बीजेपी ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम को गिरफ्तार कर इसका बदला लिया. वहीं पूरे एशिया में भारतीय रुपया कमजोर हुआ तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार को अरेस्ट करवा लिया.
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…