Congress Taunt PM Narendra Modi Leh Visit: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पूर्वी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के तस्वीर शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेह दौर पर निशाना साधा है. मनीष तिवारी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि इंदिरा गांधी जी जब लेह गईं थी तो पाक दो हिस्सों में बंटा था. अब देखते हैं वो (मोदी) क्या करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक लेह पहुंचकर चीन और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है.
Congress Attack PM Narendra Modi Leh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेह दौरे पर देश में राजनीति शुरू हो चुकी है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेह दौरे तंज कसा है. दरअसल मनीष तिवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि इंदिरा जी लेह गई थी तो पाक दो हिस्सों में बंटा था. अब देखते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस लेह दौर के चीन-पाकिस्तान के साथ ही दुनिया के लिए भी बड़े संदेश तौर पर देखा जा रहा है.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में इंदिरा गांधी लेह में सेना के जवानों को संबोधित करती दिख रही हैं. तस्वीर के साथ मनीष तिवारी ने लिखा कि जब इंदिरा जी लेह गई थीं तो पाकिस्तान को दो भागों में बांट दिया गया था. देखते हैं वह (मोदी) क्या करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की यह तस्वीर 1971 के युद्ध से पहले की है, जिसमें उन्होंने लेह में सैनिकों को संबोधित किया था.
After she visited Leh she sliced Pakistani into two. Let us see what he does ? https://t.co/m7XfzNenE8 pic.twitter.com/i5iYnOc54J
— Manish Tewari (@ManishTewari) July 3, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अचानक लेह का दौरा कर सभी को चौंका दिया है. पीएम मोदी सीडएस जनरल बिपिन रावत के साथ शुक्रवार सुबह साढ़े 9 बजे पहुंचे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री इस समय निमू में एक फॉरवर्ड पोस्ट पर हैं और थलसेना, वायुसेना एंव आईटीबीपी के कर्मियों से बात कर रहे हैं. सिंधु नदी के तट पर 11000 फीट की ऊंचाई पर स्थित निमू सबसे दुर्गम स्थानों में से एक हैं. यह जंस्कार पर्वत श्रंखला से घिरा हुआ है.