नई दिल्ली. देश का पैसा लेकर विदेश भागे शराब कारोबारी विजय माल्या के ताजा बयान को लेकर बवाल मच गया. माल्या ने कहा कि वे विदेश जाने से पहले वे वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले थे. इस बात को लेकर कांग्रेज जेटली और बीजेपी पर जमकर हमलावर हो गई और जेटली पर माल्या को भगाने में मदद करने का आरोप भी लगाया. ऐसे में कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकॉउंट से जेटली पर हमला करते हुए मजेदार ट्वीट कर डाला.
ट्वीट में टीवी स्क्रीन की तस्वीर थी जिसपर कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम चल रहा है और स्क्रीन के नीचे सवाल है- विजय माल्या को भारत छोड़ने में किसने मदद की? और जवाब के विकल्पों में लिखा है- a.) अरुण b.) जेटली c.) अरुण जेटली और d.) वित्त मंत्री. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है- 9000 करोड़ के लिए कठिन सवाल- हम ऑडियंस पोल लेते हैं. बता दें कि माल्या ने बैंकों का 9000 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं उतारा है. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के किए गए इस ट्वीट पर अब तक 2900 रिट्वीट, 8600 लाइक्स और 1300 कमेंट्स आ चुके हैं.
जहां कांग्रेस ने इस ट्वीट से भाजपा पर तंज किया है वहीं कुछ भाजपा समर्थकों ने इसके जवाब में ऐसी ही एक तस्वीर पोस्ट की है लेकिन इस तस्वीर में सवाल अलग है, लिखा है- किस राजनीतिक पार्टी ने भारत को लूटा? और विकल्प हैं a.) कांग्रेस b.) गांधी परिवार की पार्टी c.) नेहरु की पार्टी और d.) सभी. कांग्रेस के ट्वीट और उसपर आई प्रतिक्रियाओं पर लोग खूब मजे ले रहे हैं.
विजय माल्या से मुलाकात के दावे को अरुण जेटली ने नकारा, बोले- 2014 के बाद नहीं दिया मिलने का समय
ऑपरेशन पोलो से समझा जा सकता है सरदार पटेल का कद जिसने हैदराबाद को भारत में किया शामिल
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…