नई दिल्ली: डिस्कवरी चैनल पर 12 जून को प्रसारित होने वाले मैन वर्सेज वाइल्ड के प्रोमो एपिसोड में एडवेंचर्र बीयर ग्रिल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एपिसोड की दिनभर चर्चा चलती रही. अब मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने डिस्कवरी चैनल से पूछा है कि वो शूटिंग का टाइम बताएं कि किस दिन और कितने बजे से कितने बजे तक पीएम मोदी ने इस इस एपिसोड के लिए शूटिंग की.
डिस्कवरी चैनल ने अपने बयान में कहा है कि ये एपिसोड भारत में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया है जिसका प्रीमियर 12 अगस्त को दुनियाभर के 180 से भी ज्यादा देशों में डिस्कवरी नेटवर्क के सभी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि पुलवामा हमले के दौरान पीएम मोदी 5:15 बजे एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे लेकिन उन्होंने अपने भाषण में एक बार भी पुलवामा हमले का जिक्र नहीं किया ना ही शोक व्यक्त किया और ना ही पाकिस्तान को लेकर कुछ कहा.
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि ये बात तो बिलुकल मानी नहीं जा सकती कि इतने बड़े हमले के दो घंटे बाद भी पीएम मोदी को घटना की जानकारी ना मिली हो. और अगर पीएम मोदी को जानकारी थी फिर भी उन्होंने उसी समय हमले की निंदा नहीं की तो ये गहरी असंवेदनशीलता को दर्शाता है. कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि उनका पहले कार्यक्रम पब्लिक मीटिंग था और अब ये एपिसोड जो 12 अगस्त को टेलिकास्ट होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि डिस्कवरी चैनल को बताना चाहिए कि उस दिन पीएम मोदी ने कितने घंटे इस शूटिंग में लगाए और कितने बजे से कितने बजे तक वो उनके साथ थे.
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…