Advertisement

कांग्रेस ने गौरव गोगोई को बनाया लोकसभा का डिप्टी लीडर

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सांसद गौरव गोगोई को लोकसभा में पार्टी का उपनेता नियुक्त किया है. केसी वेणुगोपाल ने रविवार को यह जानकारी दी. सोनिया गांधी ने स्पीकर ओम बिरला को नई नियुक्तियों के बारे में लिखा. जिसमें मुख्य सचेतक के रूप में सांसद कोडिकुन्निल सुरेश भी शामिल हैं. इन नेताओ को मिले नए पद […]

Advertisement
कांग्रेस ने गौरव गोगोई को बनाया लोकसभा का डिप्टी लीडर
  • July 14, 2024 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सांसद गौरव गोगोई को लोकसभा में पार्टी का उपनेता नियुक्त किया है. केसी वेणुगोपाल ने रविवार को यह जानकारी दी. सोनिया गांधी ने स्पीकर ओम बिरला को नई नियुक्तियों के बारे में लिखा. जिसमें मुख्य सचेतक के रूप में सांसद कोडिकुन्निल सुरेश भी शामिल हैं.

इन नेताओ को मिले नए पद

वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट किया, “माननीय सीपीपी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी ने माननीय लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के लिए उपनेता, मुख्य सचेतक और दो सचेतकों की नियुक्ति के बारे में सूचित किया है.” सांसद मनिकम टैगोर और डॉ. एमडी जावेद को सचेतक के रूप में नियुक्त किया गया.

राहुल गांधी करेंगे मार्गदर्शन

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि, “लोकप्रिय नेता श्री राहुल गांधी जी के मार्गदर्शन में, कांग्रेस विपक्ष के साथ मिलकर लोकसभा में लोगों के मुद्दों की पैरवी करेगी और उनको सही ढंग से उठाएंगे.” इससे पहले पार्टी ने राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाया था.

Advertisement