नई दिल्ली: एक बार फिर कांग्रेस ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. गुरुवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस मुद्दे पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगातार सवाल किए जा रहे हैं लेकिन वह इस पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को बताया कि अडानी मामले पर कांग्रेस ने 100 सवालों से जुड़ी एक किताब लॉन्च की है जिसमें वो सभी सवाल हैं जो पीएम मोदी से पूछे गए हैं. जयराम ने आगे कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की मांग से अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर बच नहीं सकते हैं. हम (कांग्रेस) नए संसद भवन में होने जा रहे मानसून सत्र में भी जेपीसी की मांग उठाएंगे.
पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश का दावा है कि सीमित तरीके से सुप्रीम कोर्ट जांच कर पाएगी. यदि आपको इस मामले में सच्चाई जाननी है तो सिर्फ जेपीसी के रास्ते से ही पूरा सच सामने आ सकता है. आगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि विदेशी निवेशकों के लिए शेयर बाजार में नियम होते हैं. विदेशी निवेशकों के पीछे का मुख्य निवेशक कौन है? इसका पता इन नियमों से चल पाता था. लेकिन 31 दिसंबर, 2018 में इन नियमों को कमजोर कर दिया गया और फिर 21 अगस्त 2019 के दिन इन नियमों को हटा दिया गया. इसका सारा फायदा अडानी समूह को दिया गया है.
जयराम ने आगे कहा कि सेबी के कागजात से पता चलता है कि 2018 में जिन नियमों में ढील दी गई थी उससे विदेशी फोर्टफोलियो निवेशकों को भारतीय कंपनियों में निवेश से पहले अपने स्वामित्व की जानकारी देने की जरूरत नहीं पड़ी जिसका फायदा सीधे तौर पर अडानी समूह को मिला है.
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…