Madhya Pradesh CM kamal Nath on Bihar People for jobs: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम कमलनाथ का बिहारवासियों को लेकर बयान सामने आया है. कमलनाथ ने कहा कि स्थानीय नौकरियों को बिहार व उत्तर प्रदेश के लोग कब्जा कर लेते हैं.
पटना. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम कमलनाथ का अपटपटा बयान सामने आया है. कमलनाथ ने बिहारवासियों के लेकर कहा कि मध्य प्रदेश में आकर बिहारी उनके राज्य की नौकरी पर खा जाते हैं. बिहार राज्य उन राज्यों में से एक है जो पलायन झेल रहा है. नए सीएम बने कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में लगाने वाले नए उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को ही दिया जाएगा. क्योंकि बिहार, उत्तर प्रदेश के लोग यहां पर आते हैं जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नए सीएम बने कमलनाथ ने कहा कि इससे जुड़े कागजात पर मैंने साइन कर दिये हैं. उन्होंने कहा कि 70 फीसदी ऐसे उद्यमों पर निवेश किया जाएगा जो मध्य प्रदेश के लोगों के लिए होगा. दूसरे राज्य जैसे बिहार उत्तर प्रदेश के लोग राज्य में आकर जॉब्स हासिल कर लेते हैं जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को नौकरी हासिल नहीं हो पाती. इस बयान से साफ होता है कि कमलनाथ सरकार आने वाले 5 सालों में राज्य के लोगों को ही प्राथमिकता देते हुए काम करेंगे.
गौरतलब है कि ये बयान महागठबंधन की चर्चाओं के बीच में आया है. महागठबंधन के प्रमुख नेताओं में से एक बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. बता दें बिहारवासियों को लेकर इससे पहले गुजरात, असम और महाराष्ट्र से ऐसे बयान सामने आए हैं. जिससे लाजिमी है कि बिहारवासियों को जरूर ठेस पहुंचेगा.
Madhya Pradesh CM Kamal Nath: Our schemes of providing incentives of investment will only be imposed after 70% people from Madhya Pradesh get employment. People from other states like Bihar, Uttar Pradesh come here & local people don't get jobs. I have signed file for this pic.twitter.com/qjORqyBuFc
— ANI (@ANI) December 17, 2018
Congratulations to the new CM of MP, Shri @OfficeOfKNath#IndiaTrustsCongress pic.twitter.com/jqhWBN2Hfw
— Congress (@INCIndia) December 17, 2018
मध्यप्रदेश वासियों का हार्दिक अभिनंदन|
आपने सत्य और प्यार के रास्ते पर चलने वाली कांग्रेस पार्टी को विजयी बना कर एक बड़ा संदेश दिया है|
आपकी प्रगति हमारा संकल्प है|
हम पूरी लगन से आपकी सेवा करेंगे|कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई| आपकी आवाज़ बुलंद रहे| pic.twitter.com/6cZyNtwogD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 17, 2018