हैदराबाद: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध को लेकर भारत में भी सियासत गर्म है. जहां एक ओर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी इजराइल के समर्थन में खड़ी है. वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं. इस बीच तेलंगाना बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद बंदी संजय कुमार ने फिलिस्तीन की ओर से लड़ाई कर रहे संगठन हमास का समर्थन करने पर कांग्रेस और एआईएमआईएम को आतंकवाद का समर्थक बताया है.
भाजपा सांसद बंदी संजय कुमार ने कहा कि हमास का पक्ष लेकर कांग्रेस और एआईएमआईएम दोनों ही पार्टियां आतंकवाद का समर्थन कर रही हैं. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यूपीए के शासनकाल के दौरान भारत को सबसे खतरनाक आतंकी हमलों को झेलना पड़ा था. संजय कुमार ने आगे कहा कि कांग्रेस और एआईएमआईएम ने हमेशा से ही पीएफआई और हमास के आतंकियों का समर्थन किया है. हालांकि बीते 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश को इन आतंकी हमलों के बचाकर रखा है.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कांग्रेस पार्टी को घेरा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस खुले तौर पर हिंसा के साथ खड़ी है. वो देश और इसके नागरिकों की रक्षा कैसे कर पाएगी? केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता आज आतंकवादी संगठनों का समर्थन कर रहे हैं. बता दें कि सोमवार को कार्य समिति की बैठक में कांग्रेस प्रस्ताव पारित कर इजराइल और हमास से संघर्ष विराम का आह्वान किया. इसके साथ ही फिलिस्तीनी लोगों की जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान से जीने के अधिकारों की बात भी कही गई.
Israel Hamas War: पीएम नेतन्याहू ने की ISIS से हमास की तुलना, कहा- हम खत्म करेंगे लड़ाई
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…