नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। शुक्रवार (29 मार्च) को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश तथा अजय माकन ने एक साथ प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है तथा कांग्रेस को अपंग करने का प्रयास किया जा रहा है। इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए भाजपा पर निशाना साधते हुए जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड के माध्यम से 8150 करोड़ रुपये जुटाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए चार रास्ते अपनाए हैं। पैसा लो, धंधा लो, धमकी देकर पैसा इकट्ठा करो और सेल कंपनियों के जरिए पैसा वसूल करो।
जयराम रमेश ने बीजेपी पर कांग्रेस पार्टी के खाते को डिस्टर्ब करने तथा इनकम टैक्स नोटिस को लेकर भी हमला बोला। जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा ने टैक्स टेररिज्म किया है। अजय माकन ने आयकर विभाग के नोटिस की बात का खुलासा करते हुए कहा कि रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल्स एक्ट 29 (C) के तहत एक पार्टी को चुनाव आयोग को अपने खाते का ब्यौरा देना होता है।
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…