Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी सरकार पर आक्रमक कांग्रेस, 29-30 जून को मणिपुर जाएंगे राहुल गांधी

मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी सरकार पर आक्रमक कांग्रेस, 29-30 जून को मणिपुर जाएंगे राहुल गांधी

इंफाल/नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर कांग्रेस पार्टी राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. इस बीच खबर सामने आई है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही मणिपुर जाने वाले हैं. राहुल 29-30 जून को हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर जाएंगे. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज सुबह मणिपुर […]

Advertisement
मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी सरकार पर आक्रमक कांग्रेस, 29-30 जून को मणिपुर जाएंगे राहुल गांधी
  • June 27, 2023 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

इंफाल/नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर कांग्रेस पार्टी राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. इस बीच खबर सामने आई है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही मणिपुर जाने वाले हैं. राहुल 29-30 जून को हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर जाएंगे. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज सुबह मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए. उन्होंने पीएम मोदी से मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह को हटाने की भी बात कही.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये कहा

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में मणिपुर में अपनी घोर विफलता को प्रोपेगेंडा के जरिए छिपा नहीं सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि ऐसी खबरें चल रही हैं कि मणिपुर के हालात को लेकर आखिरकार केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की है. लेकिन पिछले 55 दिनों से पीएम मोदी ने मणिपुर की स्थिति को लेकर एक शब्द नहीं कहा है. पूरा देश उनकी ‘मणिपुर की बात’ सुनने की प्रतीक्षा कर रहा है.

खड़गे ने PM मोदी से की ये मांग

  • अगर प्रधानमंत्री मोदी जी सच में मणिपुर के लोगों के बारे में सोचते हैं तो उन्हें सबसे पहले अपने मुख्यमंत्री को बर्खास्त करना चाहिए.
  • चुराए हुए हथियारों को उग्रवादी संगठनों और असामाजिक तत्वों से वापस लिए जाएं.
  • एक साझा राजनीतिक रास्ता निकालने के लिए सभी पक्षों से बातचीत की जाए.
  • सुरक्षा बलों की सहायता से ब्लॉकेड को खत्म किया जाए. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों को खोलकर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.
  • हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए राहत, पुनर्वास और आजीविका का पैकेज बिना किसी देरी के तैयार किए जाएं. अभी सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज अपर्याप्त हैं.

शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक

इसस पहले शनिवार को मणिपुर हिंसा को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई. संसद भवन में हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राजनीतिक पार्टियों को मणिपुर के मौजूदा हालातों के बारे में जानकारी दी. करीब 3 घंटे चली इस मीटिंग में भाजपा, कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी और वाम दलों सहित कई राजनीतिक पार्टियों ने हिस्सा लिया.सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी की ओर से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई. वहीं, मीटिंग खत्म होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में खुले मन से चर्चा हुई. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी बात रखी. मणिपुर के मौजूदा राजनीतिक नेतृत्व को लेकर लोगों में अविश्वास है.

मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र का बड़ा कदम, राज्यपाल की अगुवाई में शांति समिति का हुआ गठन

Advertisement