लखनऊ: कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश बहुजन समाज पार्टी के INDI गठबंधन में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती विपक्षी गठबंधन के साथ आना चाहिए. बता दें कि आगामी आम चुनाव से पहले कांग्रेस सीट के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन को और मजबूत करना चाहती है.
मालूम हो कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में I.N.D.I गठबंधन में सीट बंटवारा हो गया है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच बात बन गई है. राज्य में कांग्रेस पार्टी 17 जबकि सपा और अन्य 63 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बुधवार शाम को संयुक्त प्रेस वार्ता कर सीट शेयरिंग का ऐलान किया है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि मैं अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का आभार व्यक्त करता हूं. सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर पूरा देश बहुत उम्मीद लगाए बैठा है. इस दौरान कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि प्रियंका गांधी जी ने इस गठबंधन को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.
लोकसभा चुनाव से पहले बसपा में होगी बड़ी टूट… सभी 10 सांसद छोड़ सकते हैं पार्टी
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…