नई दिल्ली. त्योहारों का मौसम आ गया है, ऐसे में ट्रेन में भीड़ मिलना भी स्वाभाविक है. आने वाले त्योहारों में सबसे मुख्य दिवाली और छठ पूजा है. तमाम लोग दिवाली और छठ के दौरान अपने घर जाते हैं, लेकिन त्योहारी सीज़न होने की वजह से दो महीने पहले से ही सीट्स फुल हो जाती हैं और टिकट नहीं मिलता. ऐसे में, भारतीय रेलवे अब त्योहारी सीज़न में आपके लिए ख़ास तोहफा लेकर आया है. जिसके तहत आपको इस सीज़न में तत्काल टिकट मिल सकते हैं. दिवाली और छठ पर विशेषकर यूपी-बिहार की ओर जानें वाली ट्रेन्स फुल हो जाती हैं, इसलिए रेलवे त्योहारी सीज़न के मद्देनज़र स्पेशल ट्रेन्स का संचालन करने वाला है.
दिवाली और छठ पर ट्रेन में बहुत भीड़ देखने को मिलती है. ख़ास कर यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेन्स में तो और ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में अगर आपको सामान्य ट्रेन में टिकट नहीं मिलता है तो आप इंडियन रेलवे द्वारा चलाई जा रही इन स्पेशल ट्रेन्स में टिकट बुक कर सकते हैं. इंडियन रेलवे त्योहारी सीज़न के मद्देनज़र कुल दस जोड़ी ट्रेन्स का परिचालन करने वाली है, जिसके चार ट्रिप होंगे.
हालांकि, आपको अगर दिवाली, छठ या किसी भी त्यौहार पर कहीं जाना है तो आपको अभी से टिकट बुक कर लेनी चाहिए, क्योंकि कई बार तत्काल टिकट भी नहीं मिल पाता है.
गोरखपुर से चंडीगढ़ के बीच ट्रेन 20 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेन रवाना होगा, ये ट्रेन 11 नवंबर तक चलेगी.
आनंद विहार से छपरा की फेस्टविल स्पेशल ट्रेन(01655-56) 19 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलेगी, इसे छठ के लिए चलाया जा रहा है.
गोरखपुर से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन(04408-7) 22 अक्टूबर से चलाई जाएगी.
रेलवे 29 अक्तूबर को जम्मू से बरौनी एक्सप्रेस(04645-46) चलेगी, इस ट्रेन के पूरे सात ट्रिप होंगे.
आंनद विहार से मुजफ्फरपुर(01675-76) ट्रेन का संचालन 17 अक्टूबर से होगा, ये भी 11 नवंबर तक चलेगी.
नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस (04040-39) ट्रेन 18 अक्तूबर से लेकर 12 नवंबर तक संचालित होगी.
आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन ट्रेन 29 नवंबर तक चलेगी.
विदेश मंत्री जयशंकर को पीएम मोदी ने आधी रात में किया फोन, पूछा- जाग रहे हो? जानिए पूरा किस्सा
अखिलेश यादव ने की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात, आजम खान को लेकर की बातचीत
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…