नई दिल्ली. हाल में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कंडोम को लेकर एडवाइजरी जारी की. इस एडवाइजरी के तहत कहा गया कि टेलीविजिन पर रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक के बीच ही कंडोम से जुड़े विज्ञापन प्रसारित किये जा सकेंगे. सरकार के द्वारा कंडोम बैन को लेकर सोशल मीडिया पर इस फैसले की खिल्ली उड़ाई जा रही है. कंडोम बैन को लेकर सोशल मीडिया पर इसीलिए ये मजाक उड़ाया जा रहा है क्योंकि बदलते दौर में टेलीवीजिन से ज्यादा पाठक व दर्शक इंटरनेट का यूज कर करते हैं. बता दें इससे पहले मौजूदा सरकार पोर्न साइट को बैन कर चुकी हैं. इसी वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सरकार को संस्कारी सरकार की संज्ञा दी.
सरकार ने इस फैसले के पीछे ये तर्क दिया है कि ऐेसे विज्ञापनों की वजह से बच्चों के दिमाग पर असर पड़ता है. जबकि सोशल मीडिया पर इस फैसले की सराहना की बजाय निंदा की गयी. सोशल मीडिया के एक यूजर्स ने लिखा कि ओह..हम इंडियंस हैं इसीलिए नो सेक्स. इसी तरह एक यूजर्स ने लिखा कि कंडोम की ऐड में क्या दिक्कत है अगर इन विज्ञापनों में वाकई इतने अनुचित हैं तो हॉस्पिलट की दीवारों से भी ऐसे विज्ञापनों को हटा देना चाहिए.
टेलीविजिन पर कंडोम की ऐड के लिए निश्चित समय अवधि रखने के लिए ट्विटर यूजर्स ने जमकर मजे लिये. यूजर्स ने लिखा कि हां, दिल्ली में सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ट्रक और कंडोम की ऐड बैन है. इसी तरह एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि एक तरफ हम स्कूलों में सेक्स एजुकेशन की बात करते हैं तो दूसरी तरफ बैन करने में भी समय नहीं लगाते. गौरतलब है कि सरकार भी गर्भ निरोधक व और एड्स नियंत्रण के लिए प्रचार करती है. कई बड़े ब्रैंड्स के कंडोम का प्रचार मशहूर बॉलीवुड कलाकार भी करते हैं. जिसके प्रसारण का अब सरकार ने समय निर्धारण कर दिया है.
पढ़ें कंडोम बैन पर सोशल मीडिया रिएक्शन
सरकार का आदेश, रात 10 से सुबह 6 के बीच हो कंडोम के विज्ञापनों का प्रसारण
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…
लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं, फिर चाहे वो पलक हो या…
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की…
2 महीने का यह मासूम भीड़-भाड़ में घबरा रहा था। इस कदर पिता की चिता…