जमीनी हकीकत से बिल्कुल परे… कांग्रेस ने आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर सरकार को घेरा

नई दिल्ली: कांग्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण को जमीनी हकीकत से परे बताया है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि आर्थिक सर्वेक्षण में सरकार का नजरिया ‘सब चंगा सी’ जैसा है. जबकि हकीकत में यह स्थिति है जनता की स्थिति अच्छी नहीं है.

‘मोदी का मतलब महंगाई’

गौरव गोगोई ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई को काबू नहीं कर पा रही है. अमीरों को महंगाई से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए यह आज एक बड़ी समस्या है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘मोदी का मतलब है महंगाई’. महंगाई कब कम होगी इसका जवाब आर्थिक सर्वे में नहीं है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महंगाई दिख ही नहीं रही है.

वित्त मंत्री ने पेश किया सर्वेक्षण

बता दें कि इससे पहले सोमवार को संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो गया. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट-2024 और आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 स्टेटिस्टिकल अपेंडिक्स पेश किया. सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कारोबार में सुगमता लाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये हैं. इज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

NEET पर संसद में भिड़े राहुल और धर्मेंद्र प्रधान, कांग्रेस सांसद ने परीक्षा सिस्टम को बताया फ्रॉड

Tags

budgetcongressEconomic Survey 2024gaurav gogoiinkhabarmonsoon sessionआर्थिक सर्वेक्षण-2024इनखबरकांग्रेसगौरव गोगोई
विज्ञापन