Complaint Against Senior Advocate Rajeev Dhawan: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई के दौरान जन्मभूमि नक्शा फाड़ने पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन के खिलाफ शिकायत दर्ज

Complaint Against Senior Advocate Rajeev Dhawan, Ayodhya mamle me Muslim Paksh ke vakil Rajeev Dhawan ke Khilaf Shikayat: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई के दौरान हिंदू महासभा के विकास सिंह का पेश जन्मभूमि का नक्शा फाड़ने पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अयोध्या मामले में ये नाटक देखा, जब उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता धवन ने खुले कोर्ट में हिंदू पक्ष द्वारा दिया गया नक्शा फाड़ दिया. अखिल भारत हिंदू महासभा ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राजीव धवन के खिलाफ राम जन्मभूमि के नक्शे की कॉपी फाड़ने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisement
Complaint Against Senior Advocate Rajeev Dhawan: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई के दौरान जन्मभूमि नक्शा फाड़ने पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन के खिलाफ शिकायत दर्ज

Aanchal Pandey

  • October 18, 2019 7:17 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. अखिल भारत हिंदू महासभा ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राजीव धवन के खिलाफ राम जन्मभूमि के नक्शे की कॉपी फाड़ने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है. ये उन्हें और पांच जजों की बेंच को राम मंदिर- बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई के लिए सौंपी गई थी. महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, पीपी जोशी द्वारा लिखे गए पत्र के अनुसार, डॉ राजीव धवन ने उन्हें सौंपे गए नक्शे की एक प्रति को टुकड़ों में फाड़कर अत्यधिक अनैतिक कार्रवाई की है. इससे सुप्रीम कोर्ट के बार में विवाद पैदा हो गया है. यह एक वरिष्ठ वकील और डॉ. धवन के खिलाफ संज्ञान लेने और कानून के अनुसार उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध करने के बारे में नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अयोध्या मामले में ये नाटक देखा, जब उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता धवन ने खुली अदालत में हिंदू पक्ष द्वारा दिए गए नक्शे को फाड़ दिया. यह तब हुआ जब धवन वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह के साथ झगड़े में शामिल हो गए, जो अखिल भारतीय हिंदू महासभा का पुनरुत्थान कर रहे थे और चाहते थे कि अदालत सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी कुणाल किशोर द्वारा लिखित एक पुस्तक अयोध्या रिविजिटेड का रिकॉर्ड लें.

धवन ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह पुस्तक इलाहाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष अभिलेखों का हिस्सा नहीं थी और किसी भी नए नए साक्ष्य का उत्पादन नहीं किया जा सकता है. कुछ मिनट की बहस के बाद, सिंह ने राम की जन्मस्थली को दिखाते हुए पुस्तक से एक नक्शे को देखने का अनुरोध किया. जैसे ही पीठ ने इसे देखना शुरू किया, गुस्से में धवन ने भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई से कहा कि वे नक्शे को फेंक दें. सीजेआई ने यह कहकर जवाब दिया कि धवन अगर चाहें तो नक्शा फाड़ सकते हैं. धवन ने तुरंत नक्शे को टुकड़ों में फाड़ दिया.

Also read, ये भी पढ़ें: Supreme Court Ayodhya Case Hearing Ram Janmabhoomi Map Torn: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद केस के आखिरी दिन की सुनवाई में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिंदू महासभा के विकास सिंह का पेश जन्मभूमि नक्शा फाड़ा

Ayodhya Ram Janmboomi Babri Masjid Land Dispute Case SC Hearing Last Day: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या राम मंदिर जन्मभूमि बाबरी मस्जिद केस में आज 16 अक्टूबर की शाम 5 बजे बहस, दलील, सुनवाई सब खत्म होगी, चीफ जस्टिस बोले- बहुत हुआ

CJI SC Judge Bench Ayodhya Verdict Meeting: अयोध्या राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद केस फैसला लिखने के लिए सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने विदेश दौरा कैंसिल किया, अयोध्या केस संविधान पीठ के पांच जजों की मीटिंग

Who is Zufar Ahmad Farooqui Ayodhya Case: कौन हैं जफर अहमद फारूकी जिन्होंने कबूला कि भगवान श्रीराम का जन्म अयोध्या में ही हुआ

Tags

Advertisement