नई दिल्लीः अगर आपके व्हाट्सएप नंबर पर लगातार अश्लील और आपत्तिजनक मेसेज आ रहे हैं, चाहे वह कोई दुश्मनी में ऐसा कर रहा है या किसी अनजाने नंबर से तो अब आपकी इस समस्या का समाधान सरकार करेगी. जी हां… अब आप व्हाट्सएप पर अश्लील और आपत्तिजनक मेसेज भेजने वालों के खिलाफ दूरसंचार विभाग यानी डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन से इसकी शिकायत कर सकते हैं. दअरसल, पिछले कुछ वर्षों से दूरसंचार विभाग को ऐसी कई शिकायतें मिलती हैं कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर अननॉन नंबर से अश्लील मेसेज आते हैं. इसके बाद ही केंद्र सरकार ने अब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है और लोगों को शिकायत दर्ज कराने का विकल्प दिया है.
दूरसंचार विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अगर व्हाट्सएप यूजर्स के पास आपत्तिजनक, अश्लील या धमकी भरे मेसेज आते हैं तो वे ऐसे मेसेज के स्क्रीनशॉट अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के साथ ccaddn-dot@nic.in पर भेज दें. दूरसंचार विभाग के कंट्रोलर ऑफ कम्युनिकेशंस आशीष जोशी ने ट्वीट किया कि अगर किसी के खिलाफ इस मामले में शिकायत आती है तो टेलिकॉम ऑपरेटर्स और पुलिस कड़ी कार्रवाई करेंगे.
मालूम हो कि बीते कुछ वर्षों के दौरान कई पत्रकारों और जाने माने लोगों ने शिकायत की थी कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर गाली गलौज, आपत्तिजनक, अश्लील और धमकी भरे मेसेज आते हैं, लेकिन इसपर कार्रवाई के लिए उचित मंच या विकल्प नहीं है. इस मामले पर डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन की नजर थी. नरेंद्र मोदी सरकार ने कहा है कि टेलिकॉम ऑरपरेटर्स दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. साथ ही टेलिकॉम ऑपरेटर्स को सलाह दी गई है कि वे ऐसे मामलों के लिए एक समर्पित कॉल सेंटर या हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए, जहां लोग इसकी शिकायत दर्ज करा सकें.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों…
बता दें कि शिखर धवन का वायरल हो रहा ये वीडियो पुराना है. ये उन…
सोशल मीडिया पर आपने अक्सर कई शादियों के वीडियो देखें होंगे। इन शादियों में कुछ…
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर पर चोरी होने की बड़ी खबर सामने…
भारत सरकार ने शेख हसीना का वीजा बढ़ा दिया है। हालांकि भारत सरकार ने उन्हें…
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम आवास भी तो आम लोगों के टैक्स…