Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Complain On Offensive WhatsApp Messages: अब व्हाट्सएप पर अश्लील और धमकी भरे मेसेज भेजने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, यूजर यहां करें सरकार से शिकायत

Complain On Offensive WhatsApp Messages: अब व्हाट्सएप पर अश्लील और धमकी भरे मेसेज भेजने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, यूजर यहां करें सरकार से शिकायत

Complain On Offensive WhatsApp Messages: आपके व्हाट्सएप नंबर पर अगर आपत्तिजनक, अश्लील, धमकी भरे या गाली-गलौज के मेसेज आ रहे हैं तो आप बस ऐसे मेसेज के स्क्रीनशॉट्स अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के साथ ccaddn-dot@nic.in पर भेज दें. इसके बाद दूरसंचार विभाग टेलिकॉम ऑपरेटर्स और पुलिस की मदद से ऐसी कार्रवाई करेगी कि दोषी ऐसा करना ही भूल जाएंगे.

Advertisement
Whatsapp vulgar messages
  • February 23, 2019 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः अगर आपके व्हाट्सएप नंबर पर लगातार अश्लील और आपत्तिजनक मेसेज आ रहे हैं, चाहे वह कोई दुश्मनी में ऐसा कर रहा है या किसी अनजाने नंबर से तो अब आपकी इस समस्या का समाधान सरकार करेगी. जी हां… अब आप व्हाट्सएप पर अश्लील और आपत्तिजनक मेसेज भेजने वालों के खिलाफ दूरसंचार विभाग यानी डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन से इसकी शिकायत कर सकते हैं. दअरसल, पिछले कुछ वर्षों से दूरसंचार विभाग को ऐसी कई शिकायतें मिलती हैं कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर अननॉन नंबर से अश्लील मेसेज आते हैं. इसके बाद ही केंद्र सरकार ने अब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है और लोगों को शिकायत दर्ज कराने का विकल्प दिया है.

दूरसंचार विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अगर व्हाट्सएप यूजर्स के पास आपत्तिजनक, अश्लील या धमकी भरे मेसेज आते हैं तो वे ऐसे मेसेज के स्क्रीनशॉट अपने मोबाइल नंबर और ईमेल के साथ ccaddn-dot@nic.in पर भेज दें. दूरसंचार विभाग के कंट्रोलर ऑफ कम्युनिकेशंस आशीष जोशी ने ट्वीट किया कि अगर किसी के खिलाफ इस मामले में शिकायत आती है तो टेलिकॉम ऑपरेटर्स और पुलिस कड़ी कार्रवाई करेंगे.

मालूम हो कि बीते कुछ वर्षों के दौरान कई पत्रकारों और जाने माने लोगों ने शिकायत की थी कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर गाली गलौज, आपत्तिजनक, अश्लील और धमकी भरे मेसेज आते हैं, लेकिन इसपर कार्रवाई के लिए उचित मंच या विकल्प नहीं है. इस मामले पर डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन की नजर थी. नरेंद्र मोदी सरकार ने कहा है कि टेलिकॉम ऑरपरेटर्स दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. साथ ही टेलिकॉम ऑपरेटर्स को सलाह दी गई है कि वे ऐसे मामलों के लिए एक समर्पित कॉल सेंटर या हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए, जहां लोग इसकी शिकायत दर्ज करा सकें.

Hanuman Chalisa Earth to Sun Distance: हनुमान चालीसा के इन 5 शब्दों में तुलसीदास ने बता दी थी धरती से सूर्य की दूरी

Amitabh Bachchan Shah Rukh Khan Badla: बदला के स्पेशल वीडियो में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे शाहरुख खान

Tags

Advertisement