Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अचानक धंसे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को बनाने वाली कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक को योगी सरकार ने इनाम में दिए थे 58 करोड़

अचानक धंसे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को बनाने वाली कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक को योगी सरकार ने इनाम में दिए थे 58 करोड़

कुछ समय पहले अचानक बारिश के कारण धंस गए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को बनाने वाली कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक को राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने समय से पहले काम पूरा करने के लिए इनाम में 58 करोड़ रुपये दिए थे. पीएनसी की इस हड़बड़ी के कारण ही एक्सप्रेस वे जल्द ही दरक गया.

Advertisement
agra lucknow expressway
  • August 4, 2018 3:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन धंस जाने के मामले में मेंटनेंस करने वाली कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक की लापरवाही की बात सामने आई है. लेकिन कमाल की बात तो ये है कि इस एक्सप्रेस-वे को निर्धारित समय से कुछ दिनों पहले पूरा करने के लिए कंपनी ने न सिर्फ जमकर वाहवाही बटोरी थी बल्कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के अधिकारियों ने सरकारी खजाने से लगभग 58 करोड रुपए इस कंपनी को इनाम में भेंट दिए थे. जबकि सच तो ये है कि जल्दी में किए गए काम की वजह से ही इस एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर मिट्टी पटाई में गड़बड़ी हुई थी.

एक्सप्रेस वे के बनने के बाद मेंटनेंस का भी जिम्मा पीएनसी इंफ्राटेक का ही था लेकिन वह इसकी देखरेख में असफल रही. सर्विस लेन में पानी जमा होने से वह धंस गई. और उसके चलते रास्ते से जा रही एसयूवी में बैठे परिवार की जान मुश्किल में पड़ गई.

यानि जिस कंपनी ने इतने बड़े काम में धांधली की और कोताई बरती उसे योगी सरकार ने 58 करोड़ रुपये यूं ही बेकार में दे दिए.

यूपी एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी (यूपीडा) के इंजिनियर्स के मुताबिक बारिश से पहले पीएनसी कंपनी के कर्मचारियों को नियमित निरीक्षण करना जरूरी था. क्योंकि बारिश में किसी पुल या जहां पानी का जमाव होता है, वहां मिट्टी के धंसने की आंशका रहती है लेकिन पीएनसी ने ऐसा नहीं किया.

Video: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जमीन धसने से 50 फीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, बाल-बाल बची कार सवार की जान

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में दर्दनाक हादसा, बस खाई में गिरने से 47 मरे, 11 घायल

Tags

Advertisement