नई दिल्ली। संसद में चालू बजट सत्र का आज चौथा दिन है। शुरुआत से ही दोनों ही सदनों में राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिए गए बयानों को लेकर हंगामा हो गया है। आज भी इस बात सदन में हंगामा हुआ है।
संसद के दोनों सदनों की शुरुआती तीन दिनों की कार्यवाही हंगामें भेंट चढ़ गई है। आज चालू बजट सत्र का चौथा दिन है, लेकिन कार्यवाही शुरु होते ही बजट में फिर से एक बार हंगामा होना शुरु हो गया। हंगामें के बीच विपक्षी सांसद वेल में पहुंचे हैं।
बता दें कि विदेश दौरे को पूरा करके भारत लौटे राहुल गांधी आज संसद की कार्यवाही में भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं संसद के दोनों सदनों में बीजेपी राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिए गए बयानों को लेकर लगातार हमलावर है।
बता दें कि कांग्रेस नेताओं द्वारा ये आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी अडानी मुद्दे और जेपीसी जांच की मांग जैसे मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए ऐसा कर रही है। जहां बीजेपी विदेश में दिए बयानों के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी के पुराने बयान को याद दिला रहे हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा में आज जम्मू कश्मीर के बजट पर सामान्य चर्चा होगी। वहीं इसके साथ-साथ अनुपूरक मांगो पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा राज्यसभा में आज चर्चा का विषय ‘कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के कामकाज’ का है।
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान…