LPG Price: नई दिल्ली। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में आज बड़ी कटौती की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन यानी आईओसी ने बताया है कि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 198 रुपये तक की भारी कटौती की गई है। देश में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों के लिए […]
नई दिल्ली। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में आज बड़ी कटौती की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन यानी आईओसी ने बताया है कि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 198 रुपये तक की भारी कटौती की गई है। देश में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का इस्तेमाल करने वालों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है। 198 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर सस्ता होने से इसका सीधा फायदा जनता को मिलेगा।
अब देश की राजधानी दिल्ली में आज 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 198 रुपये सस्ता हुआ है। आर्थिक राजधानी मुंबई में सिलेंडर के दाम में 190.50 रुपये की कटौती की गई है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 182 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं चेन्नई में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 187 रुपये तक सस्ता हुआ है।
दिल्ली- 2219 रुपये से घटकर 2021 रुपये
मुंबई- 2171.50 रुपये से घटकर 1981 रुपये
कोलकाता- 2322 रुपये से घटकर 2140 रुपये
चेन्नई- 2373 रुपये से घटकर 2186 रुपये
गौरतलब है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर यानी 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में कोई कटौती नहीं की गई है। वो न तो सस्ता हुआ है और न ही महंगा हुआ है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब भी 19 मई वाले रेट पर ही मिल रहा है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें