LPG Cylinder Price: नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच सरकारी कंपनियो ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 105 रूपये की बढ़ोत्तरी कर दी है. संभावना जताई जा रही है कि 7 मार्च को चुनाव खत्म होन के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों को भी बढ़ाया जा सकता है। […]
नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच सरकारी कंपनियो ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 105 रूपये की बढ़ोत्तरी कर दी है. संभावना जताई जा रही है कि 7 मार्च को चुनाव खत्म होन के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों को भी बढ़ाया जा सकता है।
घरेलू कार्यो में उपयोग आने वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम पिछले साल अक्टूबर से न तो सस्ता हुआ है और न ही महंगा हुआ है. जबकि इस दौरान कच्चे तेल की कीमते आसमान छूते हुए 102 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है. हालांकि कमर्शियल सिलेंडर के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है. बता दे कि पिछले साल के अक्टूबर महीने से फरवरी 2022 तक कमर्शियल गैस के दाम 170 रूपए बढ़ गए है।
कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 105 रूपयें की बढ़ोत्तरी के बाद अब दिल्ली में 19 किलों वाला एक एलपीजी सिलेंडर आज से 2012 रूपये में मिलेगा, पहले ये 1907 रूपये में मिलता था. वहीं कोलकाता में अब गैस का दाम 1987 रूपये से बढ़कर 2095 रूपये का हो गया है. जबकि मायानगरी मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1857 रूपये से बढ़कर 1963 रूपये हो गई है।