Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • COMEDK Counselling 2018: अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा 2018 के पहले राउंड की काउंसलिंग शुरू @comedk.org

COMEDK Counselling 2018: अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा 2018 के पहले राउंड की काउंसलिंग शुरू @comedk.org

COMEDK counselling 2018: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) के द्वारा आयोजित COMEDK UGET परीक्षा की पहले दौर की काउंसलिंग 16 जुलाई 2018 से शुरू हो गई है. इससे संबंधित और अधिक जानकारी COMEDK की आधिकारिक वेबसाइट comedk.org से प्राप्त की जा सकती है.

Advertisement
COMEDK 2018
  • July 16, 2018 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरु. COMEDK 2018: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक के द्वारा राज्य के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों के लिए आयोजित COMEDK UGET 2018 परीक्षा की पहले दौर की काउंसलिंग 16 जुलाई 2018 से शुरू हो गई है. इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार COMEDK की आधिकारिक वेबसाइट comedk.org से और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए UGET (अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा) परीक्षा 13 मई 2018 को आयोजित की गयी थी. वहीं यूजीईटी परीक्षा 2018 का स्कोर कार्ड मई 2018 के महीने में सीओएमईडीके की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराए गए थे. ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे. नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके यूजीईटी 2018 के पहले दौर की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं.

COMEDK 2018 के पहले राउंड की काउंसलिंग की जांच कैसे करें?

1- आधिकारिक वेबसाइट www.comedk.org पर जाएं.
2- होम पेज पर ‘For Notification and Round 1 Engineering Counselling schedule’ under ‘COMEDK UGET 2018 Engineering Counseling to start on 16th July 2018’ लिंक पर क्लिक करें.
3- एक पीडीएफ फाइल दिखेगी.
4- रैंक की जांच करें.
5- इसे डाउनलोड करें, प्रिंट आउट ले लें.

डायरेक्ट लिंक – https://www.comedk.org/wp-content/uploads/2018/07/Sessionwise-first-round-schedule-for-Engineering-courses-revised.pdf

उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ निम्नलिखित काउंसलिंग स्पॉट् पर जाना होगा- मंगला मंतापा, महिला परिसर के लिए एनएमकेआरवी कॉलेज, तीसरा ब्लॉक, जयनगर, बैंगलोर – 560 011

अभ्यर्थियों को काउंसलिंग का समय और आवश्यक दस्तावेजों की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए इस लिंक पर भी जा सकते हैं. https://www.comedk.org/wp-content/uploads/2018/06/COMEDK-LIST-OF-DOCUMENTS.pdf

फीस और सिलेबस सीओएमईडीके की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किए गए हैं. उम्मीदवार नीचे दिए लिंक विस्तृत जानकारी देख सकते हैं.-https://www.comedk.org/wp-content/uploads/2018/07/Final-Engineering-Seat-Matrix-for-UGET-2018-19-13.07.2018-V1.3.pdf

काउंसलिंग के दूसरे दौर के लिए कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर बाद में जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को नियमित रूप से परामर्श के दूसरे दौर के लिए शेड्यूल की जांच करने के लिए कॉमेडके वेबसाइट पर नजर रखनी होगी.

SBI PO result 2018: एसबीआई की चेतावनी, रिजल्ट जारी करने का दावा करने वाली वेबसाइटों से दूर रहे उम्मीदवार

CRPF, CISF, BSF, SSB नौकरी: पैरामिलिट्री फोर्स में 55 हजार राइफलमैन, कॉन्स्टेबल जवानों की बहाली भर्ती ssc.nic.in

Tags

Advertisement