Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • AIB के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा- न्यूड तस्वीरें मांगते हैं

AIB के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा- न्यूड तस्वीरें मांगते हैं

एआईबी के स्टैंप अप कॉमेडियन पर एक महिला ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिसके बाद कॉमेडी इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने उत्सव की निंदा की. हालांकि उत्सव ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है.

Advertisement
aib comedian harassment, utsav chakraborty, utsav chakraborty aib, aib comedian girls harassment, indian comedy times up, aib comic girls pictures
  • October 5, 2018 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई:  AIB के स्टैंड अप कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर मुंबई की एक राइटर-कॉमेडियन ने गुरुवार को कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि चक्रवर्ती उसे और कई अन्य लड़कियों को गंदी तस्वीरें भेजने को कहता था. हालांकि उत्सव ने इस आरोप का खंडन किया है. सिलसिलेवार ट्वीट में महिला ने बताया कि अन्य महिलाओं ने भी चक्रवर्ती के बारे में यही कहा कि वह सोशल मीडिया पर सेक्शुअल फेवर मांगते हैं. उसने चैट्स के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए, जिसमें 17 साल की लड़की की चैट भी शामिल है.

महिला का आरोप है कि उत्सव नाबालिग लड़कियों ने न्यूड तस्वीरें भेजने को कहते हैं. उसने कहा कि एक मशहूर फेमिनिस्ट मैगजीन को भी इस बारे में बताया था, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. चक्रवर्ती उनके साथ काम करता रहा. ट्वीट पर जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने कहा कि वह इस मामले की जांच करेंगे. महिला के सपोर्ट में उनकी सहयोगी कॉमेडियन अदिति मित्तल भी आईं. 

इस मामले पर अॉल इंडिया बकचोद (AIB) ने कहा कि चक्रवर्ती पहले उनके साथ काम कर चुके हैं, लेकिन अब उनकी वीडियो को यू-ट्यूब चैनल से हटाया जा रहा है. एआईबी ने कहा, इस तरह का बर्ताव अस्वीकार्य है और हम उत्सव के कथित व्यवहार की निंदा करते हैं. वहीं कॉमिक राइटर वरुण ग्रोवर ने ट्वीट में कहा कि अगर चीजें इस स्तर तक पहुंच गई हैं तो यह पूरी कॉमेडी समुदाय की नाकामी दर्शाता है. हमारे पास नई इंडस्ट्री है ,जिसे आसानी से समानता और सम्मान सिखाया जा सकता है. लेकिन हमने वह मौका खो दिया. शर्मनाक.

https://twitter.com/AGirlOfHerWords/status/1047740920777596928

https://twitter.com/varungrover/status/1047765101288345601

https://twitter.com/AllIndiaBakchod/status/1047799699787284480

पंजाब के लुधियाना में दो साल के बेटे के सामने महिला को बुरी तरह पीटा फिर किया बलात्कार

पश्चिम बंगाल: कंगारू अदालत के फरमान के बाद शख्स को जिंदा जलाया, तीन गिरफ्तार

 

Tags

Advertisement