Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • “हमारे पास आएं- ऐसे बलात्कार न करें” कोलकाता रेप केस पर सोनागाछी की वैश्याओं का छलका दर्द, उठाए बड़े सवाल

“हमारे पास आएं- ऐसे बलात्कार न करें” कोलकाता रेप केस पर सोनागाछी की वैश्याओं का छलका दर्द, उठाए बड़े सवाल

नई दिल्ली: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी से सारा देश बौखलाया हुआ है। भारत में रहने वाला हर शख्स सड़क पर उतर कर रेप पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है। इस मामले में कई बड़े-बड़े दिग्गज लोगों के बयान सामने आ रहे हैं। परंतु अब इस मामले में एशिया […]

Advertisement
  • August 21, 2024 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी से सारा देश बौखलाया हुआ है। भारत में रहने वाला हर शख्स सड़क पर उतर कर रेप पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है। इस मामले में कई बड़े-बड़े दिग्गज लोगों के बयान सामने आ रहे हैं। परंतु अब इस मामले में एशिया के सबसे बड़े वेश्यालय की वेश्याओं का बयान सामने आया है। कोलकाता के सोनागाछी क्षेत्र की वेश्याओं ने इस मामले में गंभीर सवाल उठाए हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

वैश्याओं ने कही ये बात

कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर का ये दिल दहला और रूह कंपा देने वाला मामला दिन पर दिन नए-नए मोड़ लेकर आ रहा है। हाल ही में इस मामले में सोनागाछी की वेश्याओं ने अपनी बात मीडिया के सामने रखी है। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि “इस तरह की हैरान कर देने वाली घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए। यह बेहद दुख की बात है कि एक महिला डॉक्टर के साथ इस तरह दरिंदों ने रेप किया और फिर उसकी बेरहमी से जान ले ली। इस घटना से हम सब को भी काफी तकलीफ पहुंची हैं। जैसा की आपको पता है हम सब लोग एक वैश्या/सेक्स वर्कर हैं। ये काम ही है हमारा। हम लोग यहां पर सेक्स वर्कर के रूप में काम कर रहे हैं। हमारा इतना कहना है कि जो लोग इस तरह की मानसिकता रखते हैं और इस तरह की दिल दहला देने वाली घटनाओं को अंजाम देते हैं वह हमारे पास आएं। परंतु इस प्रकार से किसी का जीवन बर्बाद न करें। इस प्रकार बलात्कार जैसे घिनौंने अपराध को अंजाम न दें। किसी भी पुरुष को इस तरह का काम नहीं करना चाहिए। अगर उनके अंदर इस तरह के काम की इच्छा जागती है तो उनको हमारे पास आना चाहिए।”

सेक्स वर्कर का छलका दर्द

इसके अलावा इस मामले में एक और सेक्स वर्कर ने बातचीत के दौरान कहा कि “हमारा काम ही यहीं है, वहां आप लोग इस तरह के काम क्यों करते हैं। इस घटना ने हम सब को अंदर तक हिला कर रख दिया है। कोलकाता मेडिकल कॉलेज की ये गंभीर घटना वास्तव में काफी दुखद है। हमारे देश में लड़कीयों को बहुत दबाया जाता है। अभी भी ऐसा हो रहा है और पहले के समय में भी ऐसा ही होता था। हम सब लोग एक डर की वजह से ण 21वीं सदी में भी पीछे चले गए हैं। हमारे कोलकाता को पहले सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक समझा जाता था, परंतु इस घटना के बाद हमको ऐसा नहीं लगता कि अब कोलकाता महिलाओं और लड़कियों के लिए सबसे सेफ है।”

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की दर्दनाक घटना 8 और 9 अगस्त के बीच की है। आरोपी संजय ने पीड़िता के साथ इतनी बर्बरता के साथ पेर कर के उसकी जान ले ली जिसको देख कर हर शख्स का कलेजा फट गया। आरोपी ने पीड़िता के उसके शरीर के हर अंग पर इतने घाव दिए कि पीड़िता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जब सुबह के समय पीड़िता का शव मिला तो उसके प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। इतना ही नहीं उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई थी। इस घिनौने कृतय को अंजाम देने के बाद आरोपी बड़े आराम से अपनी बैरक में जाकर सो गया। इसके बाद कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच 13 अगस्त को सीबीआई को सौंप दी। अब देखना यह बाकी है कि आरोपी के क्या सजा मिलती है। फिलहाल सीबीआई इस मामला के गहराई से जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

Also Read…

अजमेर रेप-मर्डर केस में सभी 6 आरोपियों को उम्रकैद, 30 लाख का लगा जुर्माना

जब मुझे रिश्ते का पता चला तो…सौतेली मां हेलन के बारे में ये क्या बोल गए सलमान खान

Advertisement