कर्नल मोहम्मद सुल्तान… जिसे बताया जा रहा हमले का मास्टरमाइंड

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले को लेकर कई तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं। हमले के पीछे कर्नल मोहम्मद सुल्तान का नाम सामने आ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने पिछले महीने हमले की रणनीति तैयार की थी। ISI और पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों की आतंकियों के साथ बड़ी बैठकें हुई थी। वह G20 शिखर सम्मेलन से पहले खलबली मचाना चाहता था।

➨ क्या है हमले की वजह?

मेजर जनरल (आर) जीजी द्विवेदी के मुताबिक, जी-20 सम्मेलन में आतंकी हमले कर पाकिस्तान दुनिया को दिखाना चाहता है कि जिस इलाके को भारत सरकार शांत कहती है, वह असल में तनावपूर्ण है। PAFF को मोहरे में बदलना उनकी रणनीति का हिस्सा है। पाकिस्तान कहना चाहता है कि PAFF और कुछ नहीं बल्कि स्थानीय कश्मीरियों का एक समूह है, लेकिन सच्चाई यह है कि पाकिस्तान इसे खिलाता और पनाह देता है।

 

➨कौन हैं कर्नल मोहम्मद सुल्तान?

कर्नल सुल्तान वह शख्स है जिसे ISI ने कथित तौर पर घाटी में आतंकियों की घुसपैठ कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी। उसे लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, अल बद्र और हिजबुल मुजाहिदीन का नजदीकी माना जाता है। इसे दक्षिण कश्मीर में जम्मू-कश्मीर के पुलिसकर्मियों पर हमला करने का लक्ष्य सौंपा गया था।

 

➨ इस वक़्त हुआ हमला

खबर के मुताबिक, ट्रक में मौजूद जवान सब्जी और कुछ बाकी सामान लेकर जा रहे थे। सेना ने कहा कि आतंकवादियों ने भारी बारिश और खराब दृश्यता का फायदा उठाकर हमला किया। साल 2021 में जिस जगह पर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। यह हमला उसी जगह के पास हुआ है। हमले के बाद भारतीय सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकियों की तलाश भी शुरू कर दी। सूचना मिली है कि नेशनल डिटेक्टिव एजेंसी पुंछ पहुंच गई है। एजेंसी ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे।

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

Tags

Colonel Mohammad Sultan linkconspiracy exposedG20 सम्मेलनISI linksISI की साजिशjk newspaffPoonch attackPoonch Terrorist Atackकर्नल मोहम्मद सुल्तानधारा 370पाकिस्तान की साजिश फिर बेनकाबपीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंटपुंछ में आतंकी हमला
विज्ञापन